संजीव कुमार सोनी
LALITPUR NEWS. सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है। आजकल, बहुत से लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए उतावले हैं। गलत रास्ते से नौकरी पाने की चाह में लोग अक्सर ठगी का शिकार हो रहे हैं। सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले लोग अक्सर नौकरी के उम्मीदवारों से पैसे की मांग करते हैं और उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देते हैं। यह एक प्रकार की धोखाधड़ी है जो लोगों को आर्थिक और मानसिक रूप से प्रभावित कर रही है। ललितपुर में इस प्रकार की ठगी के पीडि़तों की सूची बढ़ती जा रही है।
ताजा तरीन मामला ठगी का शिकार हुई थाना जखौरा अन्तर्गत ग्राम मुहारा में रहने वाली महिला कुसुम पत्नी शिवदयाल का सामने आया है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2023 में उनके द्वारा ललितपुर के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी नवल किशोर शर्मा को अपनी पुत्री की नौकरी लगवाने के लिए 32 हजार रुपये मोबाइल फोन-पे के माध्यम से दिये थे। आरोप है कि न तो उनकी पुत्री की नौकरी लगी और न ही आरोपी उसके रुपये वापस कर रहा है। कई बार रुपये वापस मांगने पर टाल-मटोल किया जा रहा है। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
पहली बार जशपुर में हुई सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक, मांदर की थाप पर थिरके कई मंत्री… देखें वीडियो
बताते चलें कि दो दिन पूर्व भी रेलवे की नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लोग ठगी का शिकार हुए थे। आरोप है कि राजघाट निवासी जितेन्द्र कुमार चौबे द्वारा वर्ष 2021 में रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रुपये लिए गए। बावजूद इसके अब तक नौकरी नहीं लगवाई। आरोप है कि रुपये मांगने पर धमकाया जाता है और अभद्रता की जाती है। मामले में सिद्धन नेहरूनगर निवासी पीडि़त देवेन्द्र यादव की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पीडि़त का कहना है कि उसके 32650, जितेन्द्र यादव के 62000, रतिभान के 10000, पवन के 30000 व मुलायम से 25000 रुपये फोन पे के माध्यम से आरोपी को दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः सरकारी कर्मचारियों को समय से पहले मिलेगा वेतन, 28 अक्टूबर को सैलरी देने के निर्देश जारी
नौकरी के नाम पर ठगी से बचाव
सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी से बचने के लिए, यह जरूरी है कि आप नौकरी की खोज करते समय सावधानी बरतें। केवल आधिकारिक वेबसाइटों और सरकारी पोर्टलों का ही उपयोग करें। यदि कोई व्यक्ति आपको नौकरी दिलाने के लिए पैसे मांगता है, तो तुरन्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। ठगी से बचने के लिए अपने परिवार और दोस्तों को भी जागरुक करें। यह जरूरी है कि हम सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी के खिलाफ एकजुट हों और इस प्रकार की धोखाधड़ी को रोकने के लिए प्रयास करें।