DANTEWADA NEWS. छत्तीसगढ़ में कई विभागों में भर्ती की जा रही है। इसी क्रम में समग्र शिक्षा दंतेवाड़ा ने पोटाकेबिन स्कूलों के लिए 95 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अहर्ताओं की पूर्ति करते हों, वे विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक को Offline माध्यम से आवेदन करना होगा तथा निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। तत्पश्चात आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सहेज कर रखना होगा।
जानिए रिक्त पदों के बारे में
विभाग का नाम :- समग्र शिक्षा दंतेवाड़ा पोर्टाकेबिन स्कूल
रिक्रूटमेंट बोर्ड :- Education Department
परीक्षा/Advt No. :- Check Official Notification
वेतनमान :- ₹ 12000-15000
आधिकारिक वेबसाइट :- dantewada.gov.in
Guest Teacher – PRT
Guest Teacher – TGT
रिक्त पदों की कुल संख्या- 95 पद
शैक्षणिक योग्यता :- 12th/ D.Ed./ Graduate / B.Ed.
आयु सीमा :- 18 से 35/45 वर्ष के बीच
पदों की श्रेणी :- Chhattisgarh Govt Job
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन साव को 40 जवानों घेरे में रायपुर लाया गया, आज कोर्ट में पेशी…जानें लॉरेंस-बिश्नोई के करीबी के बारे में
समग्र शिक्षा दंतेवाड़ा भर्ती पर आवेदन ऐसे करें
सबसे पहले विभाग के वेबसाइट dantewada.gov.in पर जायें।
मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्शन का चयन करें।
समग्र शिक्षा दंतेवाड़ा भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्य होने पर ही आवेदन करें।
Offline आवेदन में मांगी गयी समस्त वांछित जानकारी भरें।
चाही गयी आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
अंतिम रूप से अवलोकन के पश्चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
अब आप भविष्य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर दिखा दो सुपरस्टार्स का जलवा…4 दिन में ही अमिताभ-रजनीकांत की वेट्टैयन ने कमा लिए 100 करोड़ रुपए
आवेदन से पहले जरूर पढ़ें आवश्यक दिशा-निर्देश
आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे Samagra Shiksha Dantewada Portacabin School Bhartiपर आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना का भली-भांति अवलोकन कर लें, उसके बाद ही विभाग को समग्र शिक्षा दंतेवाड़ा भर्ती हेतु आवेदन प्रस्तुत करें। इन पदों के लिए 14 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जलती हुई कार सड़क पर मारने लगी फर्राटा! चारों तरफ मची चीख पुकार ..देखें वीडियो