DURG NEWS. 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती के शुभ अवसर पर, नगर निगम दुर्ग और मेघ गंगा ग्रुप की साझेदारी में रेनोवेट गांधी चौक का उद्घाटन किया गया। यह पहल सामाजिक दायित्व के रूप में दुर्ग की सौंदर्य वृद्धि और यातायात प्रबंधन के साथ-साथ नागरिकों के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित सार्वजनिक स्थलों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मौके पर दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, नगर पालिक आयुक्त दुर्ग लोकेश चंद्राकर, अब्दुल गनी प्रभारी लो.नि.वि. नगर पालिक दुर्ग और मेघ गंगा ग्रुप के फाउंडर मनीष पारख उपस्थित रहे।
इस मौके पर दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव ने ‘मोर शहर, मोर जिम्मेदारी’ (My City, My Responsibility) अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह सिर्फ सरकारी या निजी संस्थानों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने शहर को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाए रखें। गांधी चौक का पुनर्निर्माण जो कि मनीष पारख एवं उनके टीम के सहयोग से हो सका , इसका बेहतरीन उदाहरण है। वहीं दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि यह परियोजना दुर्ग शहर की पहचान को और भी उजागर करती है। हमारे शहर के प्रतीक स्थल को पुनः संवारकर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक शानदार धरोहर छोड़ रहे हैं। दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने इस परियोजना का नेतृत्व किया है। उन्होंने बताया कि गांधी चौक का पुनर्निर्माण न केवल शहर के सौंदर्य को बढ़ाने का कार्य है, बल्कि इसका उद्देश्य यातायात और नागरिक सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना है। मेघ गंगा ग्रुप के फाउंडर मनीष पारख ने इस पहल को लेकर कहा कि हमारे समूह ने हमेशा सामाजिक दायित्वों को प्राथमिकता दी है। चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, या बुनियादी सेवाओं के क्षेत्र में हो, हम अपने शहर की बेहतरी में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ये भी पढ़ें: गांधी जयंती के दिन भी खुला था यह निजी स्कूल, हिंदू सगठनों ने जमकर किया हंगामा
नागरिकों, मीडिया और इन्फ्लुएंसर की प्रतिक्रिया
कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांधी चौक का नया रूप देखकर गर्व महसूस हो रहा है। अब यह स्थान न केवल खूबसूरत दिख रहा है, बल्कि यहां का यातायात भी काफी बेहतर होगा। वहीं शहर की मीडिया ने भी इस पहल को एक बेहतरीन कदम बताया तो सोशल मीडिया पर भी गांधी चौक के रेनोवेशन को काफी सराहा जा रहा है।
मेघ गंगा ग्रुप की साझेदारी में रेनोवेट गांधी चौक का उद्घाटन
ये भी पढ़ें: दो ग्रामीणों को मारने वाले भालू की मौत, रेस्क्यू के दौरान हो गया था घायल
मेघ गंगा ग्रुप
मेघ गंगा ग्रुप दुर्ग शहर की एक जाना-माना बिज़नेस ग्रुप्स है, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देता है। मेघ गंगा ग्रुप के सभी संस्थान सामुदायिक विकास और सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी कमिटमेंट को दर्शाते हैं। दुर्ग के गांधी चौक का पुनर्निर्माण इसी दिशा में एक और कदम है, जो शहर को सुंदर और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य को पूरा करता है।
इस ग्रुप के अंतर्गत आने वाले संस्थान :
अविश एडुकॉम: शिक्षा के क्षेत्र में एनिमेशन, वीएफएक्स, ग्राफिक्स और फैशन एवं इंटीरियर डिज़ाइन के कोर्स प्रदान करता है।
लाइफकेयर डायग्नोसिस: स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता के साथ उन्नत डायग्नोस्टिक सुविधाएं प्रदान करता है।
महावीर ज्वैलर्स: लग्जरी और जीवनशैली उत्पादों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए, क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में योगदान देता है।
जयदीप गैस एजेंसी: ऊर्जा आपूर्ति और घरेलू सुरक्षा के क्षेत्र में भिलाई नगर क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करता है।
डिजाइनो डिज़ाइन एनीथिंग: कॉर्पोरेट समाधान, ब्रांडिंग और रचनात्मक सेवाएं प्रदान करता है, जिससे उद्योगों में नवाचार और विकास को प्रोत्साहन मिलता है।