BILASPUR NEWS. सेंट्रल जेल में बीते दिनों मारपीट की घटना के बाद एक बार फिर से बिलासपुर का सेंट्रल जेल चर्चा में बना हुआ है। सेंट्रल जेल में बंद कैदी के परिजन ने चीफ जस्टिस को बाई पोस्ट पत्र भेजा है। पत्र में जेल में चल रहे नशे के कारोबार और गोरखधंधे का पूरा चिट्ठा खोल के रख दिया है। शिकायतकर्ताओं ने जेल अधीक्षक और डीजी जेल को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस पूरे मामले में सरगना चर्चित विराट अपहरण कांड के आरोपी को बताया गया है।
ये भी पढ़ेंःदत्तक पुत्र को मिली आजीवन कारावास की सजा, घरेलू विवाद पर वृद्ध पिता की कर दी थी हत्या
बता दें, अक्सर ही फिल्मों में जेल में होने वाले गुंडागर्दी व मारपीट को दिखाया जाता है लेकिन बिलासपुर के सेंट्रल जेल में इसी तरह के चौकाने वाले कई मामले सामने आ रहे है। इससे पहले भी प्रभावशाली बंदियों की जेल में एक चर्चित महिला से मुलाकात कराने को लेकर मारपीट हो चुका है। अब सेंट्रल जेल में बंदियों से वसूली की शिकायत से हड़कंप मच गया है।
कैदियों के परिजन ने की है शिकायत
जेल में चल रहे गोरखधंधे और बंदियों को दी जा रही प्रताड़ना से हलाकान कैदी अंजोर बंजारे और अन्य बंदियों के परिजनों ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एक शिकायत पत्र भेजा है। इसमें परिजनों ने जेल अधीक्षक और डीजी से लेकर अंदर नशे का कारोबार और फिल्मों की तर्ज पर हुकूमत चल रहे चर्चित बंदियों की पूरी पोल खोलकर रख दी है।
लगाए गए है कई आरोप
-पत्र में कई आरोप लगाए गए है। आरोप है कि जेल में अपहरण के मामले में सजा काट रहे कैदी ने जेल को अपने गोरखधंधे का अड्डा बना लिया है।
-अपहरण का आरोपी और उनके गुंडे बैरक में सोने के लिए जगह देने से लेकर प्रोटेक्शन और नशे का सामान उपलब्ध कराने उनके घर से पैसा मंगा मोटी रकम वसूल रहे है।
-दबंग कैदी अन्य कैदियों से मारपीट और उन्हें प्रताड़ित करता है।
-दबंग कैदी का पावर अधिक है वह अन्य कैदियों को दसरे बैरक में स्थानांतरित करवाने तक का दम रखता है। आरोप है कि जबरन वसूली की शिकायत लंबे समय से है इसके बाद भी जेल प्रशासन ने आजतक कुछ नहीं किया।
-उगाही के लिए ऑन लाइन पेमेंट भी लेने की सुविधा है। कैदियों के परिजनों से ऑनलाइन पेमेंट करवाई जाती है।