संजीव कुमार सोनी
PRAYAGRAJ NEWS.
जल, थल व नभ की निगेहबानी में आस्था की डुबकी लगाई जाएगी। महाकुम्भ 2025 तीर्थराज प्रयागराज में लगेगा विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला। विशिष्ट मेहमान और श्रद्धालुओं की सुरक्षा में स्नाइपर्स और एनएसजी कमांडोज की तैनाती रहेगी। एटीएस, कमांडो स्क्वाड और एसटीएफ भी अपनी पैनी नजर बनाए रखेगी। पूरे शहर में 26 एएस चेक टीम तैनात रहकर चप्पे चप्पे की चेकिंग करेगी।
विश्व में शीर्षस्थ साँस्कृतिक व धार्मिक महाआयोजन महाकुम्भ-25 को लेकर योगी सरकार की तैयारियाँ जोरों पर है। धार्मिक और साँस्कृतिक नगरी प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी माह में मकर संक्रान्ति पर्व से आरम्भ हो रहे महाकुम्भ में विश्व से आस्थावान हिन्दू पुण्य की डुबकी लगाने पहुँचेंगे। महाकुम्भ में बड़ी संख्या में देश-विदेश की बड़ी हस्तियाँ और राजनयिक भी शामिल होंगे। इसके देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुम्भ में सुरक्षा के तगड़े बन्दोबस्त किए जा रहे हैं।
मेला क्षेत्र में धरती, आकाश और पानी तक की सुरक्षा व्यवस्था को फुल प्रूफ बनाया जा रहा है। योगी सरकार द्वारा स्नाइपर, एनएसजी कमांडो, कमांडो स्क्वाड, एटीएस, एसटीएफ, बीडीडीएस और स्निफर डॉग आदि को तैनात करने का फैसला लिया गया है। पुलिस मॉडर्नाइजेशन तथा एण्टी ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में इजराइली विशेषज्ञता का प्रयोग किये जाने की भी चर्चा की जा रही है। महाकुम्भ प्रयागराज 2025 में इजराइल की टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर इसे और सुरक्षित बनाने के सम्बन्ध में भी विचार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः फर्जी कलेक्टर गिरफ्तार… महिला सरपंच से कमीशन के लाख रुपए मांगकर फंसा युवक
मेला क्षेत्र में स्थापित की जाएगी बुलेट प्रूफ आउट पोस्ट
महाकुम्भ मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुम्भ पूरी दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन और आस्था का केन्द्र है। ऐसे में पूरी दुनिया से 40 करोड़ श्रद्धालुओं समेत विशिष्ट अतिथि महाकुम्भ में आएंगे। इसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबन्द किया जा रहा है। इसी के तहत पूरे प्रयागराज, मेला क्षेत्र, प्रमुख स्थान, मन्दिर और संगम स्थल पर विशेष फोर्स को तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई देशों के राजनयिक महाकुम्भ में शिरकत करेंगे। ऐसे में एंटी ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं मेला क्षेत्र में कई जगह बुलेट प्रूफ आउट पोस्ट बनायी जाएगी। यह पोस्ट मेला क्षेत्र के सभी एंट्री, एग्जिट प्वाइंट, पार्किंग स्थल, प्रमुख मन्दिर समेत अन्य स्थानों पर बनायी जाएगी।
एंटी सबोटाज करेगी चेकिंग
इसके अलावा एनएसजी कमांडो की 2 टुकडिय़ाँ और 26 एएस चेक (एंटी सबोटाज) टीम तैनात की जाएगी। यह टीम पूरे शहर में चेकिंग आदि करेगी। एसएसपी ने बताया कि मेला क्षेत्र में एटीएस कमांडो की 4 और एसटीएफ की 3 टुकडिय़ों को तैनात किया जाएगा। इतना ही नहीं बम खोज एवं निरोधक दस्ता बीडीडीएस की 6 टीम भी मौजूद रहेंगी।
Big Breaking : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बस्तर के नक्सलियों को हथियारों की सप्लाई, छह गिरफ्तार
20 स्नाइपर, 3 स्निफर डॉग और 4 स्वॉन दल की टीम होगी तैनात
एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा के लिए 20 स्नाइपर, 3 स्निफर डॉग, 4 स्वॉन दल को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही 30 स्पाटर्स की टीमों को भी लगाया जाएगा। इन टीमों के सदस्य पूरे शहर में तैनात रहेंगे, जो हर संदिग्ध व अराकजतत्वों पर विशेष नजर रखेंगे। वहीं 9 कमांडो स्क्वाड की टीम चप्पे-चप्पे की निगेहबानी करेगी।
उत्तराखण्ड पीएसी भी होगी तैनात
उन्होंने बताया कि महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके लिए उत्तराखण्ड पीएसी की 2 टुकडिय़ों को संगम पर तैनात किया जाएगा। दरअसल, उत्तराखण्ड की पीएसी की यह टुकड़ी पानी के अंदर की गतिविधियों को बारीकी से समझती है और यह काफी एक्सपर्ट भी होते हैं। इसलिए इन्हे संगम के पास तैनात किया जाएगा। इस टीम में एक डीएसपी, 4 इंस्पेक्टर, 20 सब इंस्पेक्टर, 35 हेड कांस्टेबल और 65 कांस्टेबल होंगे।