SAKTI NEWS. चिटफंड गिरोह के जाल में फंसे निवेशकों ने जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के जैजैपुर में स्थित कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है। और चिटफंड के मुद्दे को विधानसभा में उठाने की मांग की है। चिटफंड के निवेशक बड़ी संख्या में जैजैपुर पहुंचे और यहाँ के बस स्टैंड से रैली निकाल कर प्रदर्शन करते हुए विधायक कार्यालय पहुँचे।
ये भी पढ़ेंः फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर रेल कर्मी की पत्नी ने लगाई फांसी, पड़ोसियों पर लगाए आरोप
आपको बता दें कि चिटफंड की तमाम कम्पनियों के द्वारा लोगों को चंद दिनों में रकम दुगुनी करने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया, फिर बाद में सभी कम्पनी रफू चक्कर हो गए।
लोगों को तब जाकर ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद निवेशक अब अपने खून पसीने की कमाई को पाने दर दर की ठोकरे खा रहे हैं। मगर उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। चिटफंड में ठगी को लेकर निवेशकों ने बताया कि जिले में विभिन्न चिटफंड कंपनियों ने लोगों को बड़े बड़े सपने दिखाकर पैसा जमा कराया। जब पैसा वापस करने की बात आई तो, कंपनियां कार्यालय बंद कर भाग निकली।
अब पीड़ित पैसा मांगने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि पीआईटी एक्ट व BUST ACT 2019 के आदेश को सुनिश्चित कराते हुए, सक्षम अधिकारियों को नियुक्त कर विशेष न्यायालय खुलवाएं। जिससे ठगी पीड़ित अपने भुगतान के दावे पेश कर सकें। यदि पीड़ितों की जमा राशि का भुगतान शीघ्र नहीं होता है तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।