JANJGIR NEWS. जांजगीर-चाम्पा की बलौदा पुलिस ने कलेक्टर बनकर सरपंच को फोन करके कमीशन के रुपये मांगने वाले आरोपी दिनेश अजगल्ले को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 318 (4), 319(2), 62 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, चारपारा गांव की सरपंच तुलसी बाई बिंद ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 16 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके अपने आप को कलेक्टर बताया। इसके बाद चारपारा गांव में सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत होने की बात कही। फिर 10 प्रतिशत कमीशन 1 लाख रुपये की मांग करने लगा और 1 हफ्ते में स्वीकृति राशि आ जाने की बात कही।
ये भी पढ़ें: सिनवार की मौत से बौखलाए हिजबुल्ला ने PM नेतन्याहू के घर पर ड्रोन हमला किया, इजराइल बोला-भारी कीमत चुकानी होगी
इस मामले की जांच करने के बाद बलौदा पुलिस ने आरोपी आरोपी दिनेश अजगल्ले को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है और उसके पास से 1 मोबाइल भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी से और भी पूछताछ कर रही है, जिसके बाद ही यह पता लग सकेगा कि इसके पहले भी तो किसी से युवक ने इस तरह की ठगी की थी या नहीं।
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल कल्चरल प्रोग्राम में भिलाई की डी.शैलवी का डांस में डंका, भरतनाट्यम में जीता पुरस्कार
ये भी पढ़ें: युवक ने ट्रक के सामने कूदकर कर ली आत्महत्या, CCTV में कैद हुई घटना… देखें वीडिओ
इससे पहले फर्जी एसीबी अधिकारी भी हुआ था गिरफ्तार
इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आए थे जब रायपुर जिले में सिविल लाइन पुलिस और एसीसीयू टीम ने फर्जी एसीबी अधिकारी बनकर पासपोर्ट कार्यालय में धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी प्रभात शर्मा खुद को एसीबी अधिकारी बताकर पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारियों से रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसको पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपी ने कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के झूठे आरोप में फंसाने का भय दिखाकर 5 लाख रुपए की ठगी की थी।