BILASPUR NEWS. साइबर फ्रॉड के कई मामले इन दिनों सामने आ रहे हैं। कभी कस्टम ऑफिसर बनकर तो कभी खुद को क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बनकर ठगी की जाती है। वहीं कई बार तो ऐसे मामले आए है जहां पर लिंक भेजकर अकाउंट से पूरे पैसे पार कर लेते है। लेकिन इस बार शहर में जालसाजों ने शिक्षा विभाग के बुजुर्ग प्यून को अपना शिकार बनाया है। बुजुर्ग प्यून की पैड वाली मोबाइल यूज करता है। इसके बाद भी जालसाजों ने उनका यूपीआई जनरेट कर उनके अकाउंट से 2 लाख रुपये पार कर दिया है। प्यून ने इसकी शिकायत साइबर सेल में की है।
बता दें, मामला सकरी थाना के लाखासार का है। जहां रहने वाले चैतराम यादव उम्र 60 वर्ष शासकीय हाईस्कूल में चपरासी है। उनका बैंक खाता एसबीआई काठाकोनी शाखा में है। उस बैंक खाते में उनका मासिक वेतन जमा होता है। उनके बैंक खाते में 1 अगस्त 2024 को 2 लाख 76 हजार 366 रुपये जमा थे। इस बीच प्यून ने बैंक में कोई लेन-देन ही नहीं किया था।
ये भी पढ़ेंः पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में 9 युवतियों को किया गिरफ्तार, इलाके में मचा हड़कंप
25 सितंबर को वो अपने पासबुक में एंट्री कराने बैंक गया तो पता चला कि खाते से 2 लाख रुपये निकाल लिया गया है। उन्होंने पूछताछ किया तो पता चला कि 15 अगस्त से 30 सितंबर के बीच अकाउंट से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किया गया है। उन्होंने बैंक के अफसरों को बताया कि उसके पास की पैड मोबाइल है।
इसके बाद भी ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे ट्रांसफर हो गया। उनकी बातों को सुनकर बैंक के अफसरों ने उन्हें पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुटी है।
यूपीआई जनरेट कर किया ट्रांसफर
बुजुर्ग प्यून के अकाउंट से पैसे यूपीआई जनरेट कर किया गया है। उनके नाम से यूपीआई बनाकर अकाउंट से जालसाजों ने पैसे ट्रांसफर किए है। साइबर सेल ने बताया कि इस तरह किया जा सकता है इसलिए सावधान रहें किसी भी तरह का पिन कोड या फिर बैंक से संबंधित अपनी जानकारी किसी को भी शेयर न करें।