RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने स्थापना दिवस पर छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। इस संदर्भ में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार राज्य स्थापन दिवस यानि 1 नवंबर को सभी शासकीय कार्यालय और संस्थाएं बंद रहेगी। हालांकि बैंक, कोषालय और उप कोषालय पर ये निर्देश लागू नहीं होगा।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस समारोह 1 नवंबर को लेकर इस बार तारीखों का पेंच सामने आ रहा है। दरअसल, इस बार दीपावली 31 अक्टूबर को और उसके बाद 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा है। ऐसे में इन्ही दिनों में राज्योत्सव का आयोजन मुश्किल लग रहा है। सूत्रों के अनुसार इस बार राज्योत्सव तीन दिनों का यानि 4 से 6 नवंबर तक का हो सकता है। हालाकि इस मामले में सरकार का फैसला आना अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें: Google में जॉब का सपना होगा पूरा…इस पद में Internship के लिए मांगे आवदेन, ऐसे कर सकते हैं Apply
बता दें कि राज्य गठन पर हर साल होने वाला आयोजन छत्तीसगढ़ के गौरव से जुड़ा एक महत्वपूर्ण आयोजन है। इसकी तैयारी पिछले कुछ महीनों से चल रही है। इस अवसर पर राज्य का गौरव बढ़ाने वाले लोगों को राज्य अलंकरण पुरस्कारों से नवाजा जाता है। इसके लिए भी प्रक्रिया चल रही है। लेकिन इस बार के राज्योत्सव के दौरान ही सबसे बड़ा धार्मिक पर्व भी आ रहा है।
ये भी पढ़ें: इस शहर के भिखारिओं के गजब हैं ठाट बाट, दिन में मांगते भीख और रात को फरमाते होटल में आराम
बताया गया है कि 1 नवंबर को दीपावली और 2 को गोवर्धन पूजा, 3 को भाईदूज होने के कारण लोग राज्योत्सव में शामिल नहीं हो पाएंगे। लिहाजा इस संबंध में अब सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर ये विचार चल रहा है कि राज्योत्सव की तारीख को बढ़ाया जाए। राज्य शासन के वरिष्ट अधिकारी इस पर विचार विमर्श कर रहे हैं।