BHILAI NEWS. शुक्रवार 27 सितंबर को फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) की कर्मचारी यूनियन की बैठक यूनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सैकड़ो कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
FSNL यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने कर्मचारी यूनियन की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में जब एफएसएनएल को निजी कंपनी में बेचे जाने का समाचार प्राप्त हुआ है, तो सभी श्रमिको को एक जुटता के साथ नई परिस्थितियों से लड़ने के लिय किसी भी तरह के संघर्ष के लिए तैयार रहना है। उन्होंने आगे कहा कि ठेका श्रमिकों का काम चलता रहेगा क्योंकि कंपनी को 2026 तक टेंडर प्राप्त है। यूनियन किसी भी परिस्थिति में ठेका श्रमिको को कार्य से निकलने नही देगी और उनके रोजगार की सुरक्षा और हित में हमेशा काम करती रहेगी।
यूनियन अध्यक्ष ने बताया कि दुर्ग सांसद विजय बघेल ने श्रमिकों को पहले ही आश्वस्त किया था की उनके हितों की रक्षा के लिए वह हमेशा उनके साथ रहेंगे। इसलिए यूनियन को दुर्ग सांसद और भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार पर पूरा भरोसा है। श्रमिकों को यकीन है की सांसद बघेल हर संघर्ष में उनके साथ रहेंगे। यूनियन किसी भी हालत में श्रमिक के हित में किसी भी कटौती को बर्दाश्त नहीं करेगी।
आज हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि FSNL कर्मचारी यूनियन एक विशाल रैली निकालेगी। इसके साथ ही यूनियन श्रमिकों के हितों के लिए, भविष्य में आने वाली परिस्थिति में कार्य में कोई भी कटौती न हो और श्रमिको का कार्य निरंतर चलता रहे इसके लिए एफएसएनएल प्रबंधक, बी एस पी प्रबंधक और सांसद विजय बघेल को ज्ञापन देगी।
यूनियन की बैठक में अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, मोहम्मद ईशा महासचिव, एस रहमान, विमल कांत पांडे, धनंजय गिरी, अमित बर्मन, पी एस नही, कामेश्वर शर्मा, ईश्वर वर्मा, वी बासु, शत्रुघ्न सिंह आदि उपस्थित रहे।