TEC NEWS. गूगल एक सर्च इंजन है और अपने यूजर्स को कई सारी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। लेकिन सबसे ज्यादा सर्च इंजन का इस्तेमाल लोग करते है। चाहे गूगल हो या गूगल क्रोम लगभग हर यूजर इस्तेमाल करता ही है। ऐसे में कई बार आपके बच्चे आपका मोबाइल यूज कर रहे हो और ऐसे में सर्च में कुछ अश्लील या आपत्तीजनक कंटेट दिख जाए तो काफी दिक्कत होती है। ऐसे में गूगल का एक खास फीचर है। इसका उपयोग करने पर सर्च के दौरान आपत्तिजनक या अश्लील कंटेट को ब्लर कर देता है। यह फीचर काफी मजेदार है इससे बच्चों को आप अपना मोबाइल भी दे सकते हैं और किसी तरह के अनचाहे चीज भी बच्चों को दिखाई नहीं देगा।
बता दें, गूगल के कई सारे फीचर है। बहुत से फीचर का इस्तेमाल तो लोग करते हैं लेकिन कई सारी अच्छी और खास फीचर के बारे में नहीं जानते है। गूगल के इस फीचर को सेफ सर्च फीचर के तौर पर जाना जाता है। जो काफी अच्छा है। गूगल अपने सर्च इंजन के साथ इस सेफ सर्च फीचर की सुविधा देता है। इस फीचर का यूज करेंगे तो अश्लीलता या आपत्तिजनक कंटेट की कैटेगरी में रखा जाता है। इसी तरह हिंसा और खून-खराबा दिखाने वाले कंटेंट को भी इस तरह की कैटेगरी में रखा जाता है। इस फीचर के लिए फोन में सेफ सर्च सेटिंग को इनेबल करना होगा।
सेटिंग इनेबल होते ही करेगा काम
मोबाइल फोन में यदि सेफ सर्च फीचर को इनेबल कर दिया जाता है तो इसमें कंटेट फिल्टर हो जाते है। इसके अलावा, सेटिंग के साथ इस तरह के सर्च रिजल्ट को ब्लर या कहें धुंधला भी रख सकते है। इससे बच्चे हो या बड़े सभी के लिए अच्छा होता है।
ऐसे करें सेफ सर्च फीचर अनेबल
-पहले फोन पर गूगल एप को खोलना है।
-अब सबसे ऊपर दायी ओर प्रोफाइल पर टैप करना होगा।
-यहां सेफ सर्च ऑप्शन दिखाई देगा उस पर टैप करना होगा।
-यहां पर फिल्टर या ब्लू ऑप्शन में से किसी एक पर टैप करना होगा।
-फिल्टर का मतलब यह होता है कि अश्लील कंटेंट सर्च करने पर रिजल्ट फिल्टर हो जाएंगे। स्क्रीन पर ऐसी-वैसी फोटोन नजर ही नहीं आएगी।
-ब्लू का मतल होगा कि अश्लील कंटेंट सर्च करने पर रिजल्ट तो नजर आएंगे पर ये ब्लर होंगे। स्क्रीन पर ऐसी-वैसी फोटो धुंधली ही दिखेगी।