AMBIKAPUR. पिता और पुत्र के रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला शहर के चांदनी चौक से सामने आया है। यहां एक तरफ घर में पिता की लाश पड़ी रही तो दूसरी तरफ पिता की संपत्ति को लेकर दो बेटों में मारपीट हो गई। पिता की अर्थी को कंधा देने से पहले ही दो बेटे थाने पहुंच गए।
संपत्ति के लिए दो भाई एक-दूसरे की जान लेने पर उतारु हो जाए यह कोई नई बात नहीं है लेकिन नई बात यह जरूर है कि पिता की लाश घर में पड़ी हो और दो बेटे एक दूसरे का सिर संपत्ति के लिए फोड़ दें। ऐसा मामला कभी-कभार ही देखने को मिलता है। पिता और पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करने वाला यह मामला शहर के चांदनी चौक से सामने आया है।
आपके काम की खबर…अब किसी भी बैंक से ले सकेंगे EPFO का पेंशन, इस तारीख से लागू होगी यह व्यवस्था
बताया जा रहा है कि यहां बीती रात पिता की मौत के बाद सुबह उनकी अर्थी सजाई गई। लेकिन पिता की अर्थी को कंधा देने से पहले उसके दो बेटों ने संपत्ति बंटवारे को लेकर सिर फुटौव्वल कर लिया। फिर खून से लथपथ हालत में दोनों कोतवाली पहुंचे। यह घटना देख शहरवासी भी दोनों भाइयों को कोस रहे हैं। जाहिर है कि पिता की आत्मा भी यही कह रही होगी कि इससे अच्छा तो वह बेऔलाद ही होता तो ठीक रहता।
शिक्षक दिवस पर गुरुजी के लिए नारियल लेने निकले दो छात्र हुए हादसे का शिकार, एक की मौत, भेजने वाले गुरुजी पर होगी कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार शहर के मायापुर चांदनी चौक निवासी 80 वर्षीय गिरिवर सोनी की बुधवार की रात करीब 8 बजे मौत हो गई। सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाना था। गुरुवार की सुबह घर के बाहर अर्थी सजाई गई, लेकिन पिता का अंतिम संस्कार करने से पहले घर में विवाद हो गया। उनके दो बेटे चमरु सोनी व विजय सोनी संपत्ति के बंटवारे को लेकर आपस में लड़ बैठे। बात इस कदर बढ़ गई कि दोनों ने लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से एक-दूसरे का सिर फोड़ दिया। यह देख मोहल्लेवासी भी हैरान रह गए। उन्होंने समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों भाई एक-दूसरे की जान लेने पर आमादा हो गए।
अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी पर सुनवाई…SC ने कहा-कितनी लंबी सुनवाई चलेगी, क्या आम आदमी को इतना समय मिलता है
घर में पड़ी पिता की लाश, थाने पहुंचे दोनो बेटे
एक तरफ घर में पिता की लाश पड़ी है। बाहर अर्थी सजी हुई है और उसके दोनों बेटे लहूलुहान हालत में थाने पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही पार्षद सतीश बारी सहित मोहल्ले के वरिष्ठ लोग भी कोतवाली पहुंचे। यहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाइश दी कि पहले पिता का अंतिम संस्कार कर लेना चाहिए। संपत्ति को लेकर रिश्तों को शर्मसार करने वाला यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।