BHILAI. सरयू पारीण ब्राम्हण समाज की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भिलाई में किया गया। जहां पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तो हुए ही साथ ही समाज के प्रतिभावान बच्चों व युवाओं का सम्मान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान सम्मान पाने वाले बच्चों व युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
बता दें, भिलाई के स्वामी विवेकानंद सभा गृह स्मृति नगर में सरयू पारीण ब्राम्हण समाज ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभ अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पद्म श्री सुरेन्द्र दुबे, स्मृति नगर गृह निर्माण समिति अध्यक्ष राजीव चौबे रहे। इस दौरान अतिथियों ने समाज के इस कार्यक्रम की खूब सराहना की साथ ही सम्मानित होने वाले बच्चों को युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ेंः टीकाकरण मामले में कांग्रेस की जांच समिति पहुंची कोटा, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
इसके अलावा इस दौरान समाज के लोगों ने पूजा-अर्चना की साथ ही साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा ने दिया। उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे बीच समाज के बच्चों का सम्मान करने का अवसर मिला है जो शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि पद्मश्री सुरेंन्द्र दुबे ने कहा कि समाज द्वारा अपने बच्चों को लेकर उत्साहित करने वाला यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है। अपनी हास्य कविता के माध्यम से ब्राम्हण समाज के बारे में अपनी हास्य कविता के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी। राजीव चौबे ने कहा कि मैं उन सभी बच्चों को आशीर्वाद देतेा हूं जिन्होंने उच्च अंक प्राप्त कर के यह सम्मान प्राप्त किया है और ब्राम्हण समाज के बच्चे और आगे बढ़े।
प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि इस पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल सभी का अभिनंदन करता हूं यह बच्चे हमारे समाज की बहुमूल्य पूंजी है इनके आगे बढ़पे से समाज गौरवांवित महसूस करेगा ब्राम्हण समाज सदैव सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते चले आ रहा है। खास तौर पर शिक्षा और नई तकनीक पर आधारित शिक्षा पर आज के बच्चे ध्यान दें तो समाज और उन्नति करेगा।
इस अवसर पर विप्र पत्रकार बंधुओं का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर 47 बच्चो सहित 10 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एनपी मिश्रा, चंद्रशेखर पांडेय, सुभाष चंद्र तिवारी, रविंद्र शुक्ला, शंकर चरण पांडेय, कैलाश पाठक, राजेन्द्र दुबे, संजय मिश्रा, सुबोध पांडेय, विजय नारायण द्विवेदी, जेएन तिवारी, प्रदीप पांडेय, नागेन्द्र पांडेय, अखिलेश त्रिपाठी, प्रीति राहुल दुबे, शशि प्रभा मिश्रा, रूक्मणी मिश्रा, कनक मिश्रा, रीता शर्मा, स्वरूप लता पांडेय, लालिमा तिवारी, विमला मिश्रा, किरण दुबे, अन्नू पांडेय, रश्मि दुबे, अनीता पांडेय, ममता मिश्रा, मीना त्रिपाठी, रेखा शर्मा, मंजू पांडेय, आशा शर्मा, प्रभा चौबे, वीना दुबे सहित बड़ी संख्या में सरयू पारीण ब्राम्हण समाज के सदस्य उपस्थित रहे।