RAIPUR. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सरगुजा के सीतापुर में राजमिस्त्री की हत्या की घटना को गंभीर मामला बताते हुए इसमें पुलिस पर सही तरह से जांच नहीं करने का आरोप लगाया है। बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस सिर्फ भाजपा को सुरक्षा देने का काम कर ही है और कांग्रेस को लाठी मारने का काम कर रही है ।
ये भी पढ़ेंः सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग, अभ्यर्थियों ने बीच चौराहे भीख मांगकर किया प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर घेरने की कोशिश कर रही है । दीपक बैज ने सरगुजा के सीतापुर में राजमिस्त्री की हत्या की घटना को गंभीर मामला बताया, दीपक बैज के मुताबिक राजमिस्त्री पर चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसके परिजनों की ओर से गुमशुदगी कि रिपोर्ट के बाद भी पुलिस ने जांच नहीं की। मामला जब कोर्ट में पहुंचा तब पुलिस ने संज्ञान लिया है ।
इस मामले में पीसीसी अध्यक्ष बैज ने पीड़िाता के परिवार को दो करोड़ रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है । इसके साथ ही भिलाई की घटना पर भी बैज ने सरकार को घेरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस सिर्फ भाजपा को सुरक्षा देने का काम कर रही है और कांग्रेस को लाठी मारने का काम कर रही है ।
ये भी पढ़ेंः स्पंज आयरन और एथेनाल प्लांट का विरोध, 30 गांवों के लोगों ने की महापंचायत, विधायक पर उठाए सवाल
भाजपा सांसद और विधायक सीएम को लिख रहे पत्र
दीपक बैज ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने विश्वास खो दिया है। जनता के साथ साथ अब भाजपा सांसद और खुद विधायक सीएम को पत्र लिख रहे हैं। पीसीसी अध्यक्ष बैज के मुताबिक भाजपा का एक विधायक अपने क्षेत्र में अपराधियों से परेशान होने का हवाला देते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही है। वहीं एक सांसद ने अपने पत्र में अचानक सीमेंट के दाम बढ़ाने जाने को लेकर चिंता जाहिर की है।
ये भी पढ़ेंः बलौदाबाजार में तालाब किनारे बैठे ग्रामीणों पर गिरी बिजली, 7 की मौत, 4 घायल
कांग्रेस ने कानून व्यवस्था के बाद महंगाई को बड़ा मुद्दा मानते हुए सरकार को घेरने जा रही है। इस महीने की 11 तारीख को कांग्रेस पूरे प्रदेश में सीमेंट, रेती, गिट्टी के महंगे दामों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेगी और 12 सितंबर को इन्ही मुद्दों को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी।