BILASPUR. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोटा क्षेत्र के टीका लगने से बीमार हुए बच्चों से जिला अस्पताल में मुलाकात की। इनमें से दो बच्चों की मौत हो गई थी। इन बच्चों का नियमित टीकारण किया गया था इसके बाद यह हालात सामने आये। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बच्चों से मिले और डॉक्टरों से इनके बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ेंः ऑटो में सफर कर रही थी महिलाएं, बैग काटकर 50 हजार किया पार, पढ़ें पूरी खबर
बता दें, कोटा क्षेत्र में टीकाकरण किया गया था। इसमें से दो बच्चों की मौत हो गई वहीं 8 बच्चों की हालत खराब होने पर जिला अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने बच्चों व उनके परिजनों से मुलाकात की। साथ डॉक्टरों से बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा टीकाकरण से एक साथ कई बच्चों का बीमार होना कोई सामान्य परिस्थिति नहीं है। वहीं जिन बच्चों की मृत्यु हुई है। उन्हें आनन-फानन में अंत्येष्टि करने से पहले पोस्टमार्टम कराया जाना था। जिससे मौत की वास्तविकता का पता चल सके।
कोटा क्षेत्र में शिशुरोग विशेषज्ञ न होना भी गलत
उन्होंने कहा कि कोटा क्षेत्र में शिशुरोग विशेषज्ञ का ना होना भी गलत है। संदिग्ध दवा के बैंच के उपयोग पर भी रोक लगनी चाहिए। साथ ही इस मामले में विस्तृत जांच होनी चाहिए। उन्होंने टीकाकरण को लेकर कहा िकइस बैच की दवा जहां-जहां मौजूद है वहां तत्काल इस पर रोकथाम करनी चाहिए। ताकि इसे रोका जा सके।
इम्युनिटी कम होने से आ रहे चपेट में
उन्होंने कहा कि बच्चों में इम्युनिटी कम होने के कारण भी लोग जल्द ही बीमारी के चपेट में आ जा रहे हैं। इसका खास ध्यान रखना होगा तभी लोग सुरक्षित रह पाएंगे।
राजनीतिक बदलाव हो रहे हैं
राजनीति के विषय में उन्होंने अपनी पार्टी के विषय में कहा कि अभी कांग्रेस पार्टी में सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में संगठन में बदलाव हो रहे हैं और बदलाव होना भी चाहिए।