DURG. जिले के जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र में स्थित नमन फूड प्रोसेस राइसमिल फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। राइसमिल के मालिक ने आग की सूचना पुलिस और जिला अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की ती से चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाना शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद फायर फाइटर ने आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ेंः बेटे की मौत के गम को सहन नहीं कर पायी मां, फांसी लगा कर दी जान
इस मामले की जांच कर रही जेवरा सिरस चौकी पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री के एक बड़े गोदाम में आग लगी है। पुलिस का कहना है कि गोदाम में रखे बारदाने, धान और भूसी जलकर खाक हो गए हैं। बताया जा रहा है कि गोदाम में भारी मात्रा में बारदाने रखे हुए थे, इस वजह से आग भीषण हो गई। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। आशंका जताई जा रही है कि आग से राइसमिल मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है।