BHILAI NEWS. क्रिकेट प्रेमियों की तादाद दुनिया भर में करोड़ों की संख्या में है। क्रिकेट के प्रति भारत के लोगों का जो प्रेम है वो जग जाहिर है। ऐसी ही दीवानगी दिव्यांग क्रिकेट खिलाडियों की भी इस खेल को लेकर है। छत्तीसग़ढ के इन खिलाडियों के लिए सेंट्रल जोन दिव्यांक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में 25 से 29 सितंबर 2024 को भिलाई शहर में होगा।
टूर्नामेंट में सेंट्रल जोन से विधर्भ, उत्तर प्रेदश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और छत्तीसग़ढ की टीमें हिस्सा ले रही है। इस प्रतियोगिता में लगभग 100 खिलाडी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाडियों से सजे इस टूर्नामेंट के सभी मैचों को youtube और FanCode के माध्यम से पूरे भारत में देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: SC का बड़ा फैसला, कहा- चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री डाऊनलोड करना और उसे पास रखना दंडनीय अपराध
4th नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट उदयपुर में क्वालिफाई करने के लिए 30 सितंबर को दो क्वालीफाई मैच खेले जाएंगे। इनका आयोजन छत्तीसग़ढ दिव्यांक क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। यह मैच साऊथ जोन से पांडिचेरी और सेंट्रल जोन उत्तराखंड और ईस्ट जोन से झारखंड और सेंट्रल जोन छत्तीसग़ढ के बीच खेला जाएगा। विजेता टीमें नेशनल टूर्नामेंट में क्वालिफाई करेंगी।
राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा, चार स्कूली बच्चों समेत 8 की मौत
छत्तीसग़ढ दिव्यांक क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने बताया कि छत्तीसग़ढ में पहली बार दिव्यांक खिलाडियों को आगे लाने के लिए ऐतिहासिक दिव्यांक खेल महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इसके अंतर्गत दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट 25 सितम्बर से 29 सितम्बर तक भिलाई सेक्टर 1 क्रिकेट ग्राउंट में आयोजित होगा।
Breaking: राजधानी में बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया, मौत…मोबाइल लूटने पर हुआ था विवाद
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने की श्रीनिवास बीवी की छुट्टी, उदय भानु चिब को सौपी IYC की कमान
दिव्यांक क्रिकेट के विकास में समर्थन और मार्गदर्शन के लिए डॉ अरुण ने ICC अध्यक्ष जय शाह को धन्यवाद करते हुए कहा कि आप के सहयोग से इसे नई पहचान मिली है। उन्होंने आगे कहा कि दिव्यांक क्रिकेट को पूरे देश में लोकप्रिय बनाने में बीसीसीआई दिव्यांक क्रिकेट समिति के महासचिव रविकांत चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। साथ ही छत्तीसग़ढ दिव्यांक क्रिकेट एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट अभिषेक सिंह, DCCI से धीरज हरड़े, संजय भोसकर और श्रीमंत झा सेक्रेटरी दिव्यांक क्रिकेट एसोसिएशन का भी धन्यवाद कहा।