BHILAI NEWS. बोनस के नए फार्मूले की मांग को लेकर बीएसपी की नई यूनियन बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने रैली और मशाल जुलूस निकालकर अपनी मांगे रखी। इससे पहले संघ ने दो दिनों तक काली पट्टी लगाकर अपने कार्यस्थल पर ही विरोध प्रदर्शन किया।
बोनस के नए फार्मूले की मांग को लेकर आज शाम बीएसपी के मेन गेट के सामने स्थित मुर्गा चौक के सामने नारेबाजी कर एक रैली के बाद मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि उनके बोनस समझौते का फैसला यूनियन के नेता करना बंद करें, क्योंकि प्लांट के अंदर वे काम करते हैं औऱ् उन्हें पता है कि बोनस किस फार्मूले से मिलना चाहिए।
ये भी पढ़ें: इजरायल के हवाई हमले से हिजबुल्लाह का कार्यालय तबाह, डेढ़ लाख से ज्यादा रॉकेट ध्वस्त, नेतन्याहू ने दी ये चेतावनी
इस मौके पर संघ के महासचिव अभिषेक सिंह ने कहा कि बीएसपी कर्मी अब मैनेज होने वाली यूनियन के बहकावे में नहीं आएंगे। वे मैनेंजमेंट को बताना चाहते हैं कि वे अब जाग गए हैं। वहीं कोषाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा कि बोनस फार्मूला जो समझौता किया गया था, उसका वे विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि फार्मूले में हस्ताक्षर करने वाले बुजुर्ग नेता को ही पता नहीं है कि फार्मुला क्या है। ऐसे लीडर को शामिल कर एनजेसीएस कर्मचारियों पर जबरन अपनी मर्जी के फैसले थोप रही है।
ये भी पढ़ें: देश में इस तारीख से बदल जाएगा टेलीकॉम सेक्टर का नियम, अब ट्राई जुटाएगा कॉल ड्रॉप का डेटा, मैसेज भी आएंगे
अगस्त में भी किया गया था प्रदर्शन
इसके पहले बीते अगस्त महीने में भी भिलाई स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी, को पत्र लिखकर बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने मांग की थी कि सभी गैर कार्यपालक कर्मचारियों को भी मोबाइल सेट, सिम, रिचार्ज व इंटरनेट पैक की सुविधा दी जाए। यूनियन ने पत्र में लिखा था कि सेल को एक निजी ऑन लाइन संस्था ने ग्रेट प्लेस ऑफ वर्क की उपाधि दिया है। ग्रेट वर्क प्लेस तभी माना जा सकता है, जब उसमें कार्यरत सभी कर्मचारी-अधिकारी को एक समान सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
ये भी पढ़ें: कैसे हो गई अनिल टुटेजा और अनिल शुक्ला की जमानत, सुप्रीम कोर्ट कराएगा हाईकोर्ट जज की जांच