RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लगातार कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इस बीच भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कह दिया है कि हम जो बोलते हैं, उसी को कांग्रेस मुद्दा बनती है। इस पर कांग्रेस ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ हमारे पास कई मुद्दे हैं।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर आए दिन प्रदर्शन कर रही है। चाहे वह प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर हो महिला अपराध को लेकर हो। इस बीच पिछले दिनों भाजपा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ही कांग्रेस को बैठे-बैठाए एक और मुद्दा दे दिया।
दरअसल, बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दाम में 50 रुपए की वृद्धि होने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा। जिस पर अब कांग्रेस आज सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कल सभी जिलों में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी की है।
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस और NSUI ने साय सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, नीतियों पर भी उठाया सवाल
इससे पहले भी भाजपा सांसद विजय बघेल द्वारा कर्मचारियों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के लिखे पत्र को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया था। भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने का काम BJP कर रही है। और समाधान करने का काम भी राज्य की साय सरकार कर रही है। उन्होंने कहा जिस मुद्दे पर हम बोलते है कांग्रेस उसे मुद्दा बनाती है। कांग्रेस पार्टी पिछलग्गू बन गई है।
वहीं बृजमोहन के बयान पर पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ राज्य सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दे हैं। आए दिन प्रदेश में कई तरह के मामले आ रहे हैं। जिस पर जनता के साथ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है।
छत्तीसगढ़ में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयान से यह स्पष्ट हो रहा है कि राज्य सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दे तो हैं। लेकिन राज्य सरकार भी इन मुद्दों पर घिरने से पहले कार्रवाई कर दे रही है। जिसका असर भी देखने को मिलता है। लेकिन भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बयानों से सत्ता पक्ष असहज तो वहीं विपक्ष कांग्रेस की धार और तेज होती दिखती है।