MUMBAI NEWS . एक बार फिर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस शुरू होने वाला है। यह इस शो का 18वां सीजन होगा। इस शो को हमेशा की तरह बी-टाउन के दबंग सलमान खान (Salman Khan)होस्ट करने जा रहे हैं। हाल ही में, शो का जबरदस्त प्रोमो भी जारी हुआ, जिसमें बिग बॉस का नया लोगो और थीम के बारे में खुलासा हुआ। अब चर्चाएं शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर हो रही हैं। अब एक ऐसी हस्ती का नाम सामने आया है, जिसके आने की शायद ही किसी को उम्मीद रही हो। बिग बॉस 18′ में टाइम ट्रैवल का कॉन्सेप्ट होगा। यानी भूत, वर्तमान और भविष्य के तौर पर घरवालों को घर के अंदर रखा जाएगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 18 में महेश बाबू की पत्नी नमृता शिरोडकर की बहन शिल्पा शिरोडकर की एंट्री होगी। नमृता और महेश की तरह ही शिल्पा भी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने हिट फिल्म ‘आंखें’ में काम किया है। इसके अलावा उनकी झोली में और भी कई अच्छी फिल्में रही हैं। शिल्पा शिरोडकर के अलावा निया शर्मा, धीरज धूपर, शोएब इब्राहिम, शहजादा धामी, चाहत पांडे और करणवीर मेहरा का नाम भी कन्फर्म बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: अंडर ग्रेजुएट्स वालों की बल्ले-बल्ले, रेलवे ने निकाली 8113 पदों की वैकेंसी, इन पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सलमान खान के जरिए होस्ट किए जाने वाले शो ‘बिग बॉस 18′ का एक नया प्रोमो साझा किया। बिग बॉस 18, ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्तूबर रात 9 बजे, सिर्फ कलर्स और जियो सिनेमा पर।’ नए प्रोमो और प्रीमियर की तारीख से पर्दा उठने पर प्रशंसक खासा गदगद हो उठे हैं। लोगों को कमेंट सेक्शन में अपना उत्साह जाहिर करते देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: न्यूयॉर्क से PM मोदी बोले- अमेरिका में बिकेगी भारत में बनी चिप, देश में 6G पर काम शुरू, मेक इन इंडिया पर ये कहा
दरअसल, कई अटकलों ने संकेत दिया कि शोएब इब्राहिम, अर्जुन बिजलानी, दिग्विजय सिंह राठी, फुकरा इंसान (अभिषेक मल्हान), ईशा कोप्पिकर, सुरभि ज्योति और हर्ष बेनीवाल शो में शामिल हो सकते हैं। इंडिया टुडे की अपडेटेड रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री निया शर्मा ‘बिग बॉस 18’ में भाग लेने वाली एकमात्र कंफर्म प्रतियोगी हैं।