NEW DELHI. नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की हैआम आदमी पार्टी से ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सोमवार सुबह कई घंटे की छापेमारी और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम अमानतुल्लाह खान को साथ लेकर दफ्तर के लिए निकली है। दरअसल, दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अमानतुल्लाह खान जांच के घेरे में हैं। उन पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों और इसकी संपत्तियों को पट्टे पर देने में कथित अनियमितताओं के संबंध में कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम आज यानी 2 सितंबर की सुबह आप विधायक के घर पहुंची थी। इस दौरान अमानतुल्लाह खान ने ईडी को काफी देर तक घर में दाखिल नहीं होने दिया। इसे लेकर आप नेता और ईडी के अधिकारियों के बीच काफी बहस हुई। इस गिरफ्तारी के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है। एक सड़ा हुआ मामला वक्फ बोर्ड में भर्ती से जुड़ा था, उस मामले में बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष और हमारे विधायक अमानतुल्लाह खान को आरोपी बनाया गया था। सबसे पहले 2016 में हंगामा मचा कि एसीबी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: कमाल के हैं Google Pay के ये फीचर्स, अब UPI अकाउंट से जोड़ सकेंगे दो तरह के यूजर्स
भारद्वाज ने कहा कि एसीबी ने उनसे पूछताछ की और गिरफ्तार भी कर लिया और फिर कोर्ट में एसीबी के उसी मामले की धज्जियां उड़ गईं, जब कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी और कहा कि आपके मामले में ऐसा कोई आरोप नहीं है कि पैसे के लेन-देन के आधार पर किसी को नौकरी दी गई हो। अब इसी मामले में तीसरी एजेंसी आ गई है, ईडी ने छापेमारी कर पूछताछ की है। केंद्र सरकार अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
ये भी पढ़ें: छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, इसमें मिलेगी कंफर्म बर्थ, पढ़ें पूरा शेड्यूल
BJP ने साधा निशाना, कहा-भ्रष्टाचारियों के खिलाफ छापेमारी होगी
अमानतुल्लाह खान के खिलाफ ईडी की रेड पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ छापेमारी होगी। अमानतुल्लाह खान 2024 की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट गए थे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन न दिया जाए और उन्हें इससे राहत मिल जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह संभव नहीं है और उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना होगा और समन का पालन करना होगा।