RAIPUR. छत्तीगसढ़ में 64 दिन की छुटि्टयां लगने वाली हैं। शायद यह सुनकर हैरान हो गए है, लेकिन इसके लिए बकायदा आदेश भी जारी कर दिया गया है। प्रदेश में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए छुट्टियों ऐलान कर दिया गया है। स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में इस सत्र में कुल 64 दिन की छुट्टियां दी गई हैं। इसके लिए लोक शिक्षण संचानालय ने शिक्षा विभाग को अवकाश की घोषणा का पत्र भेज दिया है। आदेश के मुताबिक छुट्टियों की लिस्ट में पहले दशहरा अवकाश है, जिसमें 6 दिन छुट्टी है।
इसके अलावा दीपावली और शीतकालीन अवकाश भी 6-6 दिन का होगा। वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश कुल 46 दिन का रखा गया है। छत्तीसगढ़ में एक और शासकीय अवकाश की घोषणा सीएम साय ने कुछ दिन पहले की थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐलान किया कि अब नुआखाई (नवाखाई) पर्व के दिन अवकाश रहेगा। शासकीय अवकाश के चलते सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। हालांकि इस बार 8 सितंबर को नुवाखाई मनाया गया जो रविवार को ही था।
ये भी पढ़ें: नया ऑडियो ओवरव्यू फीचर…यूजर के नोट्स पॉडकास्ट में बदल देगा Google AI, जानें कैसे करेगा काम
दरअसल, दिवाली 5 दिन मनाई जाती है. पांच दिनों का ये त्योहार 29 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. 29 अक्टूबर को धनतेरस, 30 अक्टूबर नरक चौदस, 31 अक्टूबर दिवाली या लक्ष्मी पूजा, 1 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 2 नवंबर को भाई दूज मनाया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने दिवाली के लिए 6 दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है. जो 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रहेगा। वहीं, 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिन शीतकालीन अवकाश रहेगा, 29 दिसंबर रविवार है तो इस दिन भी स्कूल बंद रहेगा।
ये भी पढ़ें: बलौदाबाजार हिंसा…विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का राज्यपाल को ज्ञापन
पढ़ें छुट्टियों की लिस्ट
7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश- 6 दिन
28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दीपावली अवकाश- 6 दिन
23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश- 6 दिन
1 मई से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश- 46 दिन
ये भी पढ़ें: कनप्पा से इस एक्टर की तेलगू फिल्म इंडस्ट्री में Entry, शिव अवतार में दिखेंगे Akshay Kumar, फर्स्ट लुक भी रिलीज