BHILAI. जीडीआर रुंगटा महाविद्यालय में विद्यार्थियों से अवैध वसूली के आरोप में युवा मोर्चा ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों का उपस्थिति कम हो जाने व एडवांस सेमेस्टर फ़ीस के नाम पर रुंगटा महाविद्यालय के ऊपर अवैध वसूली का आरोप लगा है। जबकि रुंगटा ग्रुप के चेयरमैन नें फ़ीस लेने वालों का नाम पूछा तब प्रदर्शनकर्ताओं की ओर से नाम नहीं बताये जाने की बात सामने आयी।
बेटे का छपवाया पोस्टर.. फर्श पर लिखा चोर:
प्रदर्शनकारियों नें रुंगटा ग्रुप के चेयरमैन संजय रुंगटा के बेटे का पोस्टर छपवा कर लिख दिया “गली गली में होड़ है साकेत रुंगटा चोर है”। इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे लोगों ने फ़र्श पर भी “बाप चोर” जैसी बातें लिखी।
5000 से लेकर 15000 तक अवैध वसूली का आरोप:
प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा के लोगों ने बताया की अटेंडेंस व सेमेस्टर फ़ीस के नाम पर विद्यार्थियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करके 5000 से 15000 तक अवैध वसूली की जाती है।
अनियमितताओं को दूर करने की माँग:
भा.ज.युवा मोर्चा की ओर से प्रदर्शन कर रहे प्रांत प्रशिक्षण सह प्रमुख नितेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष सौरव जायसवाल, निखिल सोनी, हरी ओम चौहान एवं अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्ञापन देकर अनियमितताएँ व्यवस्थित करने की माँग की गई।