DHAMTARI. धमतरी में जर्जर सड़क और पुल पुलिया को लेकर धमतरी की जनता में काफी नाराजगी है। बरसात के दिनों में सड़कों में गड्ढे हादसों के कारण भी बन रहा है। लेकिन धमतरी जिला प्रशासन मौन है। खामोश जिला प्रशासन को कोसते हुए एक युवा का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में एक युवक चुनाव में बड़े बड़े वादे करके वोट लेने का जिक्र करते हुए नेताओं ओर अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाते नजर आ रहा है। दरअसल धमतरी से सिहावा जाने के मार्ग में नाहरनाका के पास की सड़क में दो से तीन फीट गड्ढे हो गया है। और पुल भी जर्जर हो गया है। पुल के बॉर्डर में बनी वाल भी एक तरफ टूट चुकी है।
यहां से हर रोज हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। लाखों लोग सफर करते हैं, इसी रास्ते से जिला के कलेक्टर और एसपी सहित आला अधिकारी नेता गुजरते हैं लेकिन किसी ने इसे सुधारने की पहल नहीं की। जिसके बाद अब युवा सामने आकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है। युवक मौके पर सड़क की हालत को बताते काफी आक्रोशित दिखाई दे रहा है। जिसको लोग पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं।
बहरहाल लोगों की माने तो ये एकमात्र सड़क है जो जिले के नगरी तहसील और दीगर राज्य उड़ीसा को भी जोड़ती है। जहां उड़ीसा आने जाने वाले सैकड़ों ट्रक चलती है, कभी भी पूल टूट सकता है जिससे बड़ा हादसा भी होने की संभावना बनी है।