RAIPUR. छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों के लिए सरकार ने एक बार वैकेंसी निकाली है। कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर चाम्पा के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके लिए 28 अगस्त तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य योग्यताओं वाले आवेदक Chhattisgarh Govt Job 2024 पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑफलाइन ही फार्म भर सकते हैं। कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर चाम्पा भर्ती के संबंध में अन्य जानकारी विस्तार से जान सकते हैं।
जानिए पद और सैलरी
- विभाग का नाम :- कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर चाम्पा
- रिक्रूटमेंट बोर्ड :- IGKV
- परीक्षा/Advt No. :- Check Official Notification
- वेतनमान :- ₹14000-32675
- आधिकारिक वेबसाइट :- www.igkv.ac.in
- कार्यक्रम सहायक – 01
- सहायक ग्रेड-02 – 01
- वाहन चालक – 02
- भृत्य – 01
- रिक्त पदों की कुल संख्या– 05 पद
ये है आवेदन प्रक्रिया
KVK Janjgir Champa Staff Bharti 2024 पर आवेदक को Offline आवेदन करना होगा तथा निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। तत्पश्चात आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सहेज कर रखना होगा। इस भर्ती के लिए 18 से 40 उम्र होना जरूरी है। वहीं, 5th/ 8th एवं वाहन चालन का अनुभव तथा वैध लाइसेंस / Graduate/ Diploma/ PG वाले ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले विभाग के वेबसाइट www.igkv.ac.in पर जायें।
- मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्शन का चयन करें।
- कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर चाम्पा भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
- सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्य होने पर अप्लाई बटन पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक आवेदन फार्म दिखायी देगा।
- Offline आवेदन में मांगी गयी समस्त वांछित जानकारी भरें।
- चाही गयी आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
- निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
- अंतिम रूप से अवलोकन के पश्चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
- अब आप भविष्य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।