BILASPUR. स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। सदियों से गुरु-शिष्य के संबंध को भी पवित्र माना गया है। लेकिन कलियुगी शिक्षकों की हरकतों ने शिक्षा के मंदिर को भी कलंकित कर गलत कार्य कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लमेर विकासखंड स्थित तखतपुर में सामने आया है। जहां पर शिक्षक बच्चियों से छेड़छाड़ करता था। बच्चियों ने इसकी शिकायत हेडमास्टर से भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुुई। कलेक्टर ने इस बात की जानकारी होते ही शिक्षक सहित हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः कोरबा से अंबिकापुर रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, बीजापुर भी जुड़ेगा रेल नेटवर्क से
बता दें, स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक रामनारायण दुबे व हेड मास्टर को कलेक्टर अवनीश शरण ने निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्राओं ने कलेक्टर से शिकायत की थी कि विद्यालय में शिक्षक रामनारायण दुबे उनसे छेड़छाड करते है।
कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल संज्ञान लिया और इसकी जांच तखतपुर एसडीएम से कराई। जांच में पाया गया कि शिक्षक रामनारायण दुबे ने घटना को अंजाम दिया है। फिर कलेक्टर ने शिक्षक के अलावा हेडमास्टर को भी निलंबित कर दिया।
बताया जा रहा है कि बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक की शिकायत 2 महीने पहले ही प्रधान पाठ जय सिंह से की थी, लेकिन उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचित नहीं किया।
दोनों के गंभीर कृत्य के कारण तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा संकुल समन्वयक प्रदीप कुमार माथुर के द्वारा इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं दिए जाने के कारण उसे भी शो-कॉज नोटिस दिया गया है।