BILASPUR. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां कोटा के पटैता कोरीपारा में टीका लगाने के बाद दो मासूमों की मौत हो गई है। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है, वहीं परिजनों में मातम पसर गया है।
ये भी पढ़ेंः घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई थी महिलाएं, खदान धंसकने से तीन नीचे दबी, एक की मौत, दो घायल
मिली जानकारी के अनुसार, टीका लगवाने से 2 माह और 3 दिन के मासूम बालक की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि 7 मासूमों को बीसीजी और पेंटा वन का टीका लगाया गया था, जिसके बाद दो की मौत हो गई। वहीं 5 अन्य मासूमों को ऑब्जर्वेशन के लिए CHC में भर्ती किया गया है। फिलहाल बच्चों की मौत टीके की वजह से हुई है या फिर कोई और वजह है इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।
इसके पहले बस्तर के जगदलपुर (CG News) में टीका लगाने पर डेढ़ माह के बच्चे की मौत हो गई थी। बस्तर संभाग में बकावंड ब्लॉक के वनकोमार गांव का मामला सामने आया था। इसमें मीनावती के डेढ़ माह के बच्चे को गारेंगा के उप स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर टीका लगवाया था। टीका लगाने के बाद बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए थे।
ये भी पढ़ेंः धमतरी में मासूम बच्ची के बाद अब बुजुर्ग पर तेंदुए ने किया हमला…गांवों में अलर्ट
डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत
ऐसे राजधानी रायपुर के उरला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही सामन आई थी। जहां पिछले दिनों दो नवजात की मौत हो गई थी। इसमें दो डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई थी।नवजात की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया था। इस मामले की जांच के बाद लापरवाही पाए जाने पर एक डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं दूसरे डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।