JASHPUR. जशपुर के कुनकुरी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जहां एस.बी.आई. बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र ग्राहकों को अच्छी सर्विस देने के लिए खोला गया था। लेकिन कुनकुरी में एक ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक कई ग्राहकों का लाखों रुपये अंगूठे के थम पर निकाला और अब फरार भी हो गया है। ठगे गए ग्राहक अब बैंक और थाने का चक्कर काट रहे हैं।
आपको बता दें कि भारत के सबसे विश्वसनीय बैंकों में से एक स्टेट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को पैसों के लेनदेन की सुविधा देने के लिए जगह – जगह ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया है। हम आपको एक ऐसे ही सेवा केंद्र के बारे में बताते हैं, जहां ग्राहकों के अंगूठे का निशान लेकर उनकी खून – पसीने की कमाई छीन लिया गया।
हम बात कर रहे हैं कुनकुरी शहर के बीच बाजार डांड़ का। यहां पर वह ग्राहक सेवा केंद्र, जहां एसबीआई के ऐसे खाताधारक जो रेहड़ी – मजदूरी कर अपनी कमाई अंगूठा लगाकर संचालक संदीप यादव के पास जमा करते थे।
ये भी पढ़ें: अब Gmail पर एक साथ डिलीट करें बेकार मेल, इस ट्रिक का करें इस्तेमाल, जरूरी मेल रहेंगे सेव
फिर जरूरत के हिसाब से अंगूठा लगाकर पैसे निकालते रहे। लेकिन कम पढ़े लिखे तथा कई तो अनपढ़ ग्राहकों को यह बोलकर कि अंगूठा सही नहीं लगा है, किसी से दो बार अंगूठा लगवाया तो किसी से तीन बार।
ये भी पढ़ें: GATE-2025 के लिए नई व्यवस्था, अब दूसरे देशों में परीक्षा केंद्र नहीं होंगे, India में विदेशी छात्रों को भी देना होगा Exam
इसी बीच संचालक, ग्राहकों को उनके मांगे गए पैसे दे देता और बाकी के अंगूठों का उपयोग अपने मनमाने पैसे निकालने के लिए करता था। कई दिनों से चल रहे इस गोरखधंधे का जब भांडा फूटा तो संदीप यादव अपनी दुकान में ताला लगाकर फरार हो गया। फिलहाल पीड़ित ग्राहक अब बैंक के चक्कर काट रहे हैं।