RAIPUR. बिलासपुर जोन समेत देशभर में रेलवे बेरोजगार युवाओं की भर्ती करने जा रहा है। इस बीच, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पदों की संख्या बढ़ा दी है। इसके अनुसार रेलवे टेक्नीशियन की भर्ती अब 9144 पदों पर नहीं बल्कि 14298 पर होगी। अलग-अलग कैटेगरी में 5154 पोस्ट बढ़े हैं। इस संबंध में रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पदों की संख्या बढ़ने के कारण आवेदन की प्रक्रिया फिर शुरू होगी। इसके लिए जल्द सूचना जारी होगी।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक मार्च 2024 में टेक्नीशियन के ग्रेड-1 और ग्रेड-3 के अलग-अलग 18 कैटेगरी में भर्ती निकली थी। इसके लिए आवेदन 9 मार्च से 8 अप्रैल तक मंगाए गए थे। पदों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब कैटेगरी भी बढ़कर 22 हो गई है। बिलासपुर, अहमदाबाद, अजमेर, कोलकाता, मुंबई, भोपाल समेत अन्य रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए यह भर्ती हो रही है। तकनीशियन भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिर शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: अब Apple की एप भी कर सकेंगे डिलीट, iPhone, iPad में यूजर्स को मिलेगा नया ऑप्शन
रेलवे फार्म भरते समय कुछ विशेष बातों पर जरूर ध्यान दें। भर्ती को लेकर जो निर्देश है इसके अनुसार एक जैसे ग्रेड पे के लिए उम्मीदवार को एक आवेदन, एक ही आरआरबी के िलए करना है। एक से अधिक आवेदन एक आरआरबी या अन्य रेलवे भर्ती बोर्ड में करने पर से फार्म रिजेक्ट हो जाएगा। इसके साथ ही वे हमेशा के लिए रेलवे की परीक्षाओं से डिबार हो सकते हैं। हां, यह जरूर है कि पात्र होने पर एक से ज्यादा पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक अपने द्वारा चुने गए एक आरआरबी में जितने पदों के लिए पात्र हैं, उतने पोस्ट के लिए अपनी वरीयता क्रम में बताएं। अलग-अलग ग्रेड पे के लिए यदि पात्र हैं तो फिर अलग-अलग फार्म भरना होगा।
ये भी पढ़ें: CG में फॉरेस्ट गार्ड के इतने पदों के लिए निकली वैकेंसी, 22 सितंबर को व्यापमं से होगी लिखित परीक्षा
इसी तरह आवेदन में दिया जाने वाला फोटो अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए। चेहरा साफ व स्पष्ट दिखना चाहिए। खराब फोटो, ग्रुप फोटो, फुल बॉडी व्यू, साइड व्यू, फोटोकॉपी फोटोग्राफ समेत अन्य होने पर फार्म निरस्त हो सकता है। आवेदन में हस्ताक्षर ब्लाक व कैपिटल लेटर में नहीं करें, इससे भी फार्म निरस्त होगा। इसलिए रनिंग हैंडराइटिंग में ही हस्ताक्षर करें। विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट का अवलोकन करें।