RAIPUR. छत्तीसगढ़ में सरकार की ओर से कर्ज लिए जाने को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा और कांग्रेस के नेता इस पर खुलकर एक-दूसरे को घेर रहे हैं। इसी बीच अब इस मामले को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने बड़ा बयान दिया है और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य चलाने की चिंता भाजपा पर है। हमने छत्तीसगढ़ बनाया हम ही संवारेंगे। कांग्रेस ने कितना कर्जा लिया था, सबके सामने है। हमारी डबल इंजन की सरकार है। अभी-अभी सरकार बनी है। केवल सात महीने की विष्णुदेव की सरकार को हुए हैं। केंद्र के सहयोग से सारे काम हो रहे हैं। यही वजह है कि कांग्रेस तड़पने लगी है। कांग्रेसी चिंता न करें। कांग्रेस भ्रष्टाचार करने के लिए कर्ज लेती थी और हम जन सरोकार के लिए ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें ; बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, बहन के साथ छोड़ा देश
दरअसल कांग्रेस ने कहा है की मात्रा 7 महीने के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने 25 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है जबकि कांग्रेस ने 5 साल में 50000 करोड़ का कर्ज लिया था।
इसी मामले में पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने तंज कसा है। पूर्व मंत्री ने कहा 5 साल में पूरे प्रदेश को कर्ज में डूबाने की स्थिति रहेगी। फाइनेंशियल मैनेजमेंट और बजट का उपयोग कैसा होना चाहिए,यह अब तक भाजपा की सरकार नहीं समझ पाई है। भ्रष्टाचार भाजपा का मुख्य आधार रहा है । कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी के लिए कर्ज लिया था । भाजपा ने किसानों की योजनाओं को बंद कर दिया है । कांग्रेस की बहुत योजना बंद कर दिया उसका पैसा अब भी बचा है । फाइनेंशियल मैनेजमेंट पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।
वहीं जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के 5 साल पूरे होने पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा – 5 साल हो गए प्रधानमंत्री वहां चुनाव नहीं करवा पाए हैं । हर दिन आतंकी हमले हो रहे हैं । यह भाजपा सरकार की उपलब्धि है कि कहने के लिए कुछ है और दिखाने का कुछ है।जब चुनाव होंगे तब स्थिति समझेंगे।
ये भी पढ़ें ; बीमा के नाम पर 48 महिलाओं से ठग लिए 60 लाख रुपए, घर पहुंचे बैंक कर्मी तो उड़ गए होश
वहीं जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने को 5 साल पूर्ण होने पर राजेश मूणत ने कहा कि अब कश्मीर में शांति है। युवाओं को रोजगार मिल रहा है। कश्मीर में पर्यटक बढ़े हैं। लोगो के अंदर लोकतंत्र पर विश्वास बढ़ा है। अब वहां एक प्रधान है और एक निशान है। कोई व्यक्ति वहां जाकर व्यापार कर सकता है। कश्मीर का विकास हो रहा है