PENDRA/JASHPUR. पेंड्रा में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश ने एक परिवार पर कहर बरपाया है। जिसमे कच्चा मकान गिरने से पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है। तो वहीं बच्चे को सकुशल निकाल लिया गया है।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लगातार हो रही बारिश से कच्चा मकान गिरने का मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ का है। जहां लगातार बारिश से यहां रहने वाला दिनेश वाकरे का कच्चा घर रात में भरभरा कर गिर गया। उस वक्त परिवार के लोग सो रहे थे। मकान गिरने से मलबे में दबकर दिनेश वाकरे और उसकी पत्नी शारदा बाई की मौके पर ही मौत हो गई जिनके शरीर पर काफी चोटें आई हैं। तो वहीं उनका 8 साल का बच्चा घायल हो गया जिसे इलाज के लिए गौरेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
ये भी पढ़ें ; भालू के हमले से 1 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए कराया अस्पताल में भर्ती
मामले की सूचना पर पेंड्रा पुलिस और सकोला तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था और लगातार बारिश के कारण आखिर यह हादसा हो गया। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है।
जशपुर में भी दीवार गिरी बाल बाल बचा परिवार
इधर जशपुर जिले में चार दिनों से लगातार हो रही मानसून की बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। आज सुबह बगीचा में एक घर की पक्की दीवार गिरने का हादसा में पड़ोस के घर में कई वाहन मलवे में दब गए, वहीं 4 लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई है।
लगातार बारिश के कारण ही बगीचा का बेन-सुतरी मार्ग में बरसाती नाला की वजह दो दिन से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। दरअसल, जशपुर जिले में चार दिनों से लगातार हो रही मानसून की बारिश से समूचा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बगीचा मे बस स्टैंड के समीप सुबह एक पक्की दिवार भरभरा कर गिर जाने से पड़ोस के घर में खड़े कई वाहन छतिग्रस्त हो गए हैं। इस दौरान 4 लोगों ने अपनी जान बचा ली।