KAWARDHA. रायपुर के व्यापारी की कार से दो लाख से अधिक रूपयों से भरा बैग चोरी होने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने व्यापारी के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। क्योंकि इस चोरी का मास्टरमाइंड व्यवसाय का ड्राइवर ही निकला है।
आपको बता दें की कवर्धा में दिनदहाड़े रुपए से भारी बैग चोरी होने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी के इस मामले में व्यवसायी का ड्राइवर ही मास्टरमाइंड निकला है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी । पुलिस ने चोरी के 2 लाख रुपए नगदी एक बाइक तीन मोबाइल बरामद किए हैं। यह कार्यवाही कोतवाली पुलिस और साइबर टीम ने मिलकर की है।
बता दें की कबीरधाम जिले में शनिवार को दिनदहाड़े एक उठाईगिरी का मामला सामने आया था। रायपुर के एक व्यापारी के कार से 2.22 लाख रुपए को पार कर दिया गया। चोरी करने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।
दरअसल रायपुर का इलेक्ट्रॉनिक सामान का व्यापारी दिनेश जैन (52) अपने बेटे के साथ कार में कवर्धा के व्यापारियों से पैसे वसूलने आया था। अलग-अलग व्यापारियों से उसने करीब 2 लाख 22 हजार रुपए वसूले थे, जिसे एक बैग में रखकर कार से भोजनालय पहुंचा था। बस स्टैंड के पास डॉ. नितिन जैन के अस्पताल के सामने उसने अपनी कार खड़ी की। इसके बाद वह खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट चला गया था।
ये भी पढ़ेंः अब Gmail पर एक साथ डिलीट करें बेकार मेल, इस ट्रिक का करें इस्तेमाल, जरूरी मेल रहेंगे सेव
इस बीच शातिर चोर मौके का फायदा उठाते हुए कार में रखे पैसों से भरे बैग को ले उड़ा। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है, बड़ी आसानी से चोर बैग लेकर टहलते हुए वहां से निकल गया। जब व्यापारी खाना खाकर वापस कार में आया तो, उसे बैग नहीं दिखा।