BILASPUR. गुरुवार को 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मनाया जा रहा था। जैसा कि हर कोई जानता है इस दिन को प्रदेश में ड्राई डे घोषित कर दिया जाता है। ऐसे में कुछ लोग नियमों की धज्जी उड़ाने में पीछे नहीं रहते हैं। मौके का लाभ उठाते हुए अधिक दाम में शराब बेचते है। रतनपुर रोड स्थित एक ढाबे के संचालक ने इस दिन अधिक दाम पर शराब बेचते पाया गया। पुलिस ने गिरफ्तार कार्रवाई की।
ये भी पढ़ेंः मौत को गले लगाने की कोशिश, हाथ में तिरंगा लेकर 30 फीट ऊंचाई पर चढ़ा युवक
बता दें, मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। बिलासपुर में लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानों में लगातार शराब, गांजा, नशीली पदार्थ बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
ऐसे में कोनी पुलिस को सूचना मिली की अपना ढाबा संचालक मंगेश सिंह के द्वारा ढाबे में अवैध रूप से शराब बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर कोनी थाना प्रभारी ने टीम भेजकर सेंदरी में घेराबंदी कर रेड किया।
ये भी पढ़ेंः खड़ी ट्रेलर से जा टकराई कार, एक ही परिवार के 3 महिलाओं की मौत
जहां अपना ढाबा संचालक से शराब बिक्री के संबंध में पूछताछ करने पर ढाबा संचालक मंगेश सिंह उम्र 34 वर्ष के पास सेंदरी से सिबा कंपनी का बियर, 9 पॉव मेकडॉवल कंपनी के अंग्रेजी शराब जब्त किया गया।
ये भी पढ़ेंः महासमुंद जिला जेल में कैदी की मौत, शरीर पर पाए गए चोट के निशान
सबूत के आधार पर ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन, संतोष पात्रे, आरक्ष देवानंद, धनराज कुंभकार का योगदान रहा। कार्यवाही के लिए जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्ज्ञहर उमेश कश्यप, सीएसपी सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल और थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन और स्टाफ की सराहना की है।