TEC NEWS. रिल्स बनाने वाले युवाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। सिर्फ शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी रिल्स बना रहे हैं। रिल्स बनाने के लिए युवा इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कंपनी ने इंस्टाग्राम पर भी एक नया एआई टूल एआई स्टूडियो लांच कर दिया है। इसकी मदद से यूसर्ज रिल्स बनाने के दौरान एआई चैटबॉट बना सकेंगे। इससे रिल्स बनाना और भी आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः अब WhatsAppṣ में इंस्टाग्राम की तरह डबल टैप फीचर, यह ऐसा करेगा काम
बता दें, एआई स्टूडियो यूजर्स के लिए बहुत ही खास और फायदेमंद साबित हो सकता है। इसका यूज कर यूजर्स अपने कस्टमाइज जवाब बनाकर मैसेज का जवाब दे सकते है। इसका यूज सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि कारोबारी भी इस्तेमाल कर सकते है। ये एआई चैटबॉट सामान्य डायरेक्ट मैसेज प्रश्नों और स्टोरीज के जवाब देने में सक्षम है। इसके अलावा इसे अलग-अलग प्लेट फार्म पर भी शेयर कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Google Chrome में एड के झंझट से है परेशान, तो कर लें ये सेटिंग
कई तरह के फीचर दे रहा
एआई स्टूडियो को मेटा एआई मॉडल लामा ओपन सोर्स 3.1 पर लाया गया है। इसमें खास बात यह है कि ये कई भाषाओं में उपलब्ध है और कई पेड टूल्स को टक्कर दे रहा है। इस नए फीचर को सिर्फ इंस्टाग्राम तक सीमित नहीं रखा गया है बल्कि इसे मेटा अपने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जोड़ेगा। इससे यूजर्स को सभी प्लेटफार्म में एक तरह का ही एक्सपिरियंस मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः नहीं चाहते हैं कि अनजान जोड़े आपको WhatsApp group में, तो दबा दें ये बटन
एआई का उपयोग खास
मेटा एआई का उपयोग कई तरह से किया जा सकता है। सवालों के जवाब तो देता ही है। वह कई टेक्नीकल चीजें भी बारिकी से बताता है। इससे इंस्टाग्राम पर रिल्स बनाने वालों को कई नए कंटेंट भी एआई देगा। इस फीचर से माना जा रहा है कि इंस्टाग्राम के यूजर्स की संख्या बढ़ेगी।