MUMBAI. बॉक्स ऑफिस में लगातार फिल्म रिलीज हो रही हैं। हाल ही में अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन थिएटर्स में रिलीज हुई, जिसकी कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हालांकि सच्ची कहानी पर बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है। अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है।
अभिनेता कार्तिक आर्यन द्वारा निर्देशित चंदू चैंपियन भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की जीवन कहानी है, जिन्होंने अपनी शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद हार नहीं मानी. कार्तिक के अलावा इस फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा और राजपाल यादव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। रिलीज से पहले ही कार्तिक आर्यन की इस फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए थे।
ये भी पढ़ें: PSC ने फिर निकाली वैकेंसी… 595 प्रोफेसरों की इन विषयों के लिए भर्ती होगी, जानें प्रक्रिया
अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के लगभग 44 दिनों बाद यह फिल्म प्राइम वीडियो पर रेंट में अवेलेबल थी। हालांकि अब चंदू चैंपियन को 9 अगस्त 2024 से प्राइम वीडियो पर मुफ्त में देखा जा सकेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक चंदू चैंपियन 140 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट पर बनी है। फिल्म ने भारत में 62.45 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया, जबकि दुनिया भर में इसने 88.14 करोड़ रुपये की कमाई की है।
ये भी पढ़ें: बिना डरे ही अपने Laptop को कर सकेंगे साफ, इससे डैमेज भी नहीं होगा…अपनाएं ये प्रोसेस
इस फिल्म की रिलीज से पहले कार्तिक आर्यन ने कहा था कि मुझे जो भी नंबर मिले, उससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन यह मेरे निर्माताओं के लिए प्रॉफिटेबल होना चाहिए। चूंकि मेरे निर्माता मेरी फिल्मों से पैसा कमा रहे हैं, इसलिए मेरा काम हो गया। मुझ पर बस इतना ही दबाव है, बाकी कुछ मायने नहीं रखता। बता दें कि कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में प्यार का पंचनामा फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
ये भी पढ़ें: शराब नीति मामले में पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, इतने महीने बाद आएंगे बाहर