RAIPUR. छत्तीसगढ़ में BJP की सरकार बनने के बाद अफसरों का लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राज्य शासन ने शुक्रवार देर रात छह आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक 2007 बैच के आईएएस हिमशिखर गुप्ता का कद बढ़ाया गया है। उन्हें गृह एवं जेल विभाग का सचिव बनाया गया है, वे पहले ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव का दायित्व संभाल रहे हैं। अब तक आईएएस सीआर प्रसन्ना के पास यह प्रभार था। अतिरिक्त प्रभार वापस लेने के बाद अब प्रसन्ना सहकारिता विभाग के सचिव बने रहेंगे।
जारी आदेश के अनुसा आईएएस निहारिका बारिक सिंह को उनके वर्तमान प्रभार के साथ साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास का महानिदेशक बनाया गया है। इसी तरह चंदन कुमार को उनके वर्तमान पद के साथ खाद्य एवं आैषधि प्रशान का नियंत्रक की जिम्मेदारी सौपी गई है। जबकि राजेंद्र कटारा को वर्तमान प्रभार के साथ पाठ्य पुस्तक निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है। वहीं कुलदीप शर्मा को खाद्य एवं औषधि प्रशासन से हटाकर सहकारी संस्थाएं का रजिस्ट्रार बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: जेल में बंद MLA देवेन्द्र यादव का कांग्रेस में बढ़ा कद, AICC के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए
वहीं, छत्तीसगढ़ कैडर के चार आईपीएस को राज्य सरकार ने अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग दी है। अधिकारियों ने अपने सेकंड राउंड की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। अब ये नगर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे। गृह विभाग ने पोस्टिंग आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक आकाश श्रीमाल सीएसपी जगदलपुर, अजय कुमार सीएसपी सिविल लाइन रायपुर, अक्षय प्रमोद सीएसपी बिलासपुर और विमल पाठक सीएसपी दर्री कोरबा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
ये भी पढ़ें: बलौदा बाज़ार हनीट्रेपिंग के मुख्य आरोपी ने किया पुलिस कनेक्शन का खुलासा, प्रधान आरक्षक गिरफ़्तार
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से छत्तीसगढ़ लौटेंगे आईएएस रजत, यादव, कटारिया
प्रतिनियुक्त पर केंद्र सरकार में सेवाएं देने के बाद रजत कुमार, डॉ. रोहित यादव, अमित कटारिया छत्तीसगढ़ लौटने वाले हैं। अगले हफ्ते ये सब ज्वाइनिंग दे सकते हैं। रजत कुमार अगस्त 2019 में दिल्ली जाने से पहले प्रदेश में जनगणना निदेशक थे। फिर उन्हें डीओपीटी में पदस्थ कर दिया गया। इसी तरह 2018 में दिल्ली गए डॉ. रोहित यादव की भी प्रदेश वापसी हो रही है। उनके पहले 2017 में प्रतिनियुक्त पर गए अमित कटारिया भी लौट रहे हैं। छत्तीसगढ़ के दो आईएएस अधिकारी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इनमें अनुराग पांडेय और आनंद मसीह शामिल हैं।