BHILAI. भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर डॉ विनोद शर्मा के साथ 19 जुलाई को हुई मारपीट के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। भिलाई तीन पुलिस ने मध्यप्रदेश के रीवा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं इस मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि 19 जुलाई को भिलाई 3 स्थित डॉ खूबचन्द बघेल शासकीय कॉलेज के प्रोफेसर का रास्ता रोककर कुछ लोगों ने डंडे से बेदम पिटाई की थी।
ये भी पढ़े : पुलिस कप्तान ने डीजे संचालकों से की बात, जानें क्या कहा
इस मारपीट से बुरी तरह घायल प्रोफेसर विनोद शर्मा को इलाज के लिए भिलाई के निजी अस्पताल दाखिल किया गया। इधर पुलिस ने प्रोफेसर के ड्राइवर की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की।
इस दौरान दो 2 अलग-अलग बाइक में 4 बदमाश की पहचान की गई। जिसमें से तीन आरोपियों को मध्य प्रदेश की रीवा से गिरफ्तार किया गया। चर्चा है कि पूर्व सीएम के बेटे के करीबी माने जाने वाले प्रवीर शर्मा से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि कॉलेज के प्रोफेसर को मारने मध्य प्रदेश से आए इन लड़कों को पैसे देकर बुलाया गया था।
वहीं एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब मुख्य आरोपी प्रवीर शर्मा, धीरज एवं अन्य कुछ लोगों की तलाश की जा रही है। और उनकी गिरफ्तारी के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी कि आखिर उन लोगों ने प्रोफेसर की बेदम पिटाई क्यों की। फिलहाल इस मामले में एक कार को जब्त किया है। वहीं मारपीट के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक की तलाश जारी है।