BHILAI. भिलाई के कृष्ण मूवमेंट और अक्षय पात्र परिवार द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त को बड़े आयोजन की तैयारी है। नटखट नंदलाल के जन्म दिवस पर शाम से रात तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके पहले पांच दिन हेरिटेज फेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
महा उत्सव की शुरुआत श्री गुरुवयूर मंदिर केरल के नेतृत्व में 24 अगस्त 2024 से पूजा और अनुष्ठानों के साथ होगी। 24 अगस्त को सुबह आठ बजे गायत्री हवन एवं पुरुष सूक्तम् का आयोजन होगा। इसके बाद शाम छह बजे सुदर्शन हवन एवं कलश पूजन का कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन 25 अगस्त को सुबह आठ बजे धन्वंतरि हवन, धन्वंतरि पूजा, 108 कलश पूजा और अधिवास हवन होगा।
ये भी पढ़ें ; दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत, बाइक सवार दो की मौत, दो घायल
मुख्य जन्माष्टमी उत्सव 26 अगस्त को शाम छह बजे से शुरू होगा। भगवान कृष्ण की लीलापर एक नृत्य- नाटिका की प्रस्तुति होगी। इसके बाद जन्माष्टमी रात्रि अभिषेक, नौका विहार, कीर्तन, मध्यरात्रि आरती और प्रसादम का कार्यक्रम होगा।
इसके अतिरिक्त बच्चों का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम हेरिटेज फेस्ट 21 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इसमें कला, संगीत और नृत्य प्रतियोगिताएं शामिल होंगी।