BHILAI. छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आज दिनांक 10 अगस्त 2024 को होटल अमित इंटरनेशनल, भिलाई में एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में डिफ्फरेंटली एब्लड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया के महासचिव रविकांत चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इनके निर्देशन में खिलाड़ियों की समस्याओं के निदान के लिए कई समितियों का गठन किया गया।
भिलाई में हुई इस मीटिंग की अध्यक्षता CG दिव्यांग क्रिकेट एसोशिएशन् एवं सेंट्रल ज़ोन के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा की गई। वहीं DCCI के कन्वेयर धीरज हरडे भी उपस्थित रहे। मीटिंग में दिव्यांग क्रिकेट के विकास एवं दिव्यांग खिलाड़ियों की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गयी। इस दौरान कई समितियों का गठन भी किया गया।
बैठक में गठित समितियों में प्रमुख रूप से- सोशल मीडिया कमेटी, डेवेलपमेंट कमेटी, इवेंट मैनेजमेंट कमेटी, जिला पंजीयन कमेटी का नाम शामिल है। वहीं बैठक में आगामी सेंट्रल ज़ोन दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2024 के आयोजन को लेकर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है। यह प्रतियोगिता दिनांक 20 सितंबर से 28 सितंबर 2024 के मध्य भिलाई CG में आयोजित की जायेगी। इसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,राजस्थान, विदर्भ और मेजबान छत्तीसगढ़ की टीमें भाग लेंगी।
वहीं बैठक में क्वालीफाई मैचों को लेकर भी निर्णय लिया गया। इसमें छत्तीसगढ़ बनाम झारखंड एवं उत्तराखंड बनाम पांडुचेरी के मध्य होने वाले मैचों के लिए सर्व सहमति से निर्णय हुआ। यह मैच भी 20 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक भिलाई CG में आयोजित होंगे। इन मैचों की विजेता टीम 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 तक उदयपुर, राजस्थान में आयोजित 4th नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगी। मैच के आयोजन तिथि का अंतिम निर्णय मैदान उपलब्धता के अनुसार तय किया जायेगा।
इस सफल आयोजन के बाद कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने अन्य प्रदेशों से आये प्रतिनिधियों का शॉल, श्रीफल, एवं सम्मान राशि, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसमें DCCI कंवेयर धीरज हर्डे एवं सेंट्रल ज़ोन को ऑर्डिनेटर संजय भोसकर, संजय सिंह तोमर, एवं विदर्भ के सचिव गुरदास राउत,
उत्तरप्रदेश के सचिव अजय यादव, उत्तराखंड के अध्यक्ष नवीन चौहान, नेपाल सिंह, मध्य प्रदेश के NIS कोच अजय उपाध्याय का सम्मान किया गया। छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोशिएशन के उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, प्रबंधक आकाश वैष्णव, सचिव श्रीमंत झा एवं कौशल ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।