BALRAMPUR. बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने जिले के दो पुलिस आरक्षकों को पद से बर्खास्त कर दिया है। लगातार अनुपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में विभागीय जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बर्खास्त किए गए आरक्षक का नाम दिलीप कुमार और नन्हे सिंह दर्रो है। यह दोनों आरक्षक लंबे समय से अपने कार्य में नहीं आ रहे थे और लगातार बिना सूचना के ही अनुपस्थित रह रहे थे। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही थी और विभागीय जांच पूरी होने के बाद आज बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने दोनों आरक्षकों को पद से बर्खास्त कर दिया है।
पुलिस विभाग में एसपी की यह एक बड़ी कार्रवाई है और उसके बाद से जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप बचा हुआ है। जो कि विभाग के अन्य कर्मचारियेां के लिए चर्चा का विषय भी बना हुआ है।
आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरक्षक बर्खास्त
इसके पहले बिलासपुर में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। कुछ दिनों पहले हिर्री थाना क्षेत्रान्तर्गत बाईपास स्थित ग्राम बेलमुंडी में खूंखार अपराधियों द्वारा पिस्टल,देशी कट्टा और धारदार चापड़ से लैस होकर किसी घटना को अंजाम देने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसमें 10 अपराधियों को पकड़ा था।
जिसमें एक आरक्षक लगातार अपराधियों के फोन और मैसेज कर संपर्क में था। सिरगिट्टी थाना में पदस्थ आरक्षक बबलू बंजारे आरोपियों के मोबाइल पर लगातार संपर्क में था। आरक्षक अपने विभाग के हर गतिविधियों की जानकारी इन अपराधियों को देता था। इसपर उसे बर्खास्त कर दिया गया था।