BILASPUR. चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने 11 साल बाद धर दबोचा है। आरोपी नाम बदलकर रह रहा था और लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। वर्ष 2013 में मोटर साइकिल व बैग में रखे 2 लाख 25 हजार रुपये की रकम लेकर फरार था। आखिरकार कोटा पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।
बता दें, बिलासपुर पुलिस की ओर से अपराधियों को धर दबोचने व पुराने मामलों में फरार आरोपियों की पता साजी करने पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने ऑपरेशन प्रहार चलाया है। इसमें नए व पुराने सभी मामलों के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देश दिए है।
इसी के तहत अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में वर्ष 2013 में दर्ज एक मामले में चंद्रकांत गोड उस्लापुर निवासी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में बताया कि ग्राम नेवरा में 2 सितंबर 2013 के रात लगभग आठ बजे उसके घर से मोटार साइकिल एवं बैग में रखे 2 लाख 25 हजार रुपये व मोबाइल को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।
ये भी पढ़ेंः शराब घोटाले में कारोबारी अनवर ढेबर, AP त्रिपाठी लाए गए रायपुर, अब यहीं के जेल में रहेंगे
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया। प्रकरण में आरोपी राज ध्रुव के नाम से पता चला। लेकिन वह फरार था। उसके विषय में लगातार पता किया जा रहा था इसी के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि राज ध्रुव अपना नाम व पता बदल कर ग्राम हरदीकला में निवास कर रहा है।
सूचना पर आरोपी के घर पहुंचकर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सनत पटेल, प्रधान आरक्ष बलबीर सिंह, आरक्षक भोप सिंह, आरक्षक दामोदर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।