RAIPUR. महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो को निलंबित कर दिया गया है। बीती रात पीड़िता से 20 हजार नगदी रिश्वत लेते हुए ACB रायपुर टीम ने गिरफ्तार किया था। टीम ने कोर्ट में पेशकर 19 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। SSP रायपुर ने निलंबन आदेश के आदेश जारी किए गए है। इधर रामानुजगंज के सनावल थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक का रिश्वत लेने का आडियो वायरल हुआ है।
बता दें कि बीते दिन दहेज प्रताड़ना के मामले में अपराध दर्ज करने के नाम पर रिश्वत लेते रायपुर महिला थाने की TI वेदवती दरियो को ACB ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया था। महिला थाना प्रभारी ने प्रार्थिया प्रीति बंजारे से पति के खिलाफ FIR दर्ज करने के नाम पर 50 हजार की मांग की थी। इसके बाद महिला के साथ 35 हजार में सौदा हुआ।
वहीं शुक्रवार को सुबह महिला थाना टीआई Vedvati Dariyo ने पैसे कम होने की वजह से प्रार्थिया को वापस भेजते हुए शाम को पूरे पैसे लेके आने को कहा। इसी दौरान एसीबी की टीम ने टीआई दरियो को रंगे हाथों नगदी के साथ गिरफ्तार किया था।
वहीं इधर रामानुजगंज के सनावल थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक का रिश्वत लेने का आडियो वायरल हुआ है। वायरल आडियो में 50 हजार रुपए रिश्वत लेने की बात सामने आयी है। और आडियो में प्रधान आरक्षक विक्रम एक्का भी पैसे लेने की बात स्वीकार कर रहा है। जब पीड़ीत लोगों ने फोन पर पुलिस कर्मी से पैसे की बात की तो पुलिस कर्मी ने साफ साफ कह दिया की पैसे थाना प्रभारी के पास है और सब कुछ उनके संज्ञान में है।
दरअसल, सनावल गांव का एक जेसीबी संचालक उत्तर प्रदेश से अपने उपयोग के लिए डीजल लेकर आ रहा था। रास्ते में पुलिस कर्मियों ने उसे रोका और अवैध डीजल परिवहन करने के मामले में जेल भेजने की धमकी देकर 50 हजार रूपये ले लिया और डीजल छोड़ दिया, बाद में जेसीबी संचालक ने पैसे लेने वाले प्रधान आरक्षक से फोन पर बात की और सारी बातों को रिकार्ड कर लिया। अब यह आडियो वायरल हो रहा है।