TEC NEWS. व्हाट्सएप के फीचर्स की बात ही अलग है। यूजर्स की तो अभी मजे ही मजे है। कंपनी नए-नए फीचर से यूजर्स को खुश करने में लगी है तो वहीं अब इसमें एक और नया फीचर आने वाला है। जिससे यूजर्स का एक्सपिरियंस बेहतर हो जाएगा। इस बार कंपनी ने नए फीचर में डबल टैप रिएक्शन फीचर नाम से जारी किया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स फोटो, वीडियो और जीआइएफ पर इमोजी से क्विक रिप्लाई दे सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Google Chrome यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब नहीं लीक होगी Privacy, पढ़ें यहां
बता दें, इन दिनों व्हाट्सएप यूजर्स को कंपनी ने खास तौर पर नए फीचर से खुश कर दिया है। एक नहीं बल्कि कई नए फीचर कंपनी यूजर्स को दे रही है। इसका इस्तेमाल कर यूजर्स भी काफी खुश है। वहीं नए-नए फीचर को यूज करने के लिए भी काफी एक्साइडेट रहते हैं। अब डबल टैप रिएक्शन फीचर यूजर्स के लिए लाया जा रहा है। हर एक नए फीचर के आने के बाद यूजर्स उस फीचर का इस्तेमाल करना भी चाह रहे है। इस फीचर में क्या खास होगा सभी जानना चाह रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः इस एप से अब घर-ऑफिस से रख सकते हैं अपने बच्चों पर नजर…ऐसे करें इसे Use
चैटिंग में आएगा मजा
इस नए फीचर में अब चैटिंग में यूजर्स को मजा आने वाला है। इस फीचर में व्हाट्सएप यूजर्स चैटिंग के दौरान क्विक रिएक्शन इमोजी के माध्यम से दे सकेंगे। सिर्फ डबल क्लिक में यह रिएक्शन चला जाएगा। वीडियो, फोटो व जीआइएफ सभी में इस तरह का क्विक रिएक्शन दे पाएंगे। कंपनी यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अब फास्ट शॉर्टकट्स पर तेजी से काम कर रही है। नया फीचर इसी का उदाहरण है।
इमोजी से करना है रिएक्ट
चैटिंग के दौरान यूजर्स को बाई-डिफॉल्ट हाई इमोजी ही डिस्प्ले होता है। मैसेज पर किसी और इमोजी से रिऐक्ट करना है तो इसमें रिएक्शन ट्रे ओपन करना होगा। उसके बाद अपनी पसंद की इमोजी भेज सकेंगे। लेकिन बाई डिफॉल्ट में हार्ट इमोजी होती है इसे कंपनी जल्द ही बंद करने का भी फीचर जल्द लेकर आएगी।
लेटेस्ट वर्जन में कर सकेंगे यूज
व्हाट्सएप के क्विक रिएक्शन फीचर का यूज इसके लेटेस्ट वर्जन 2.24.16.7 में यूज कर सकेंगे। इसमें इस फीचर को यूज करने का आप्शन भी देगा। कंपनी ने बीटा टेस्टिंग के बाद इस फीचर को रोलआउट करने का फैसला किया है।