BILASPUR. मंगलवार की सुबह रेलवे क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। रेलवे के बीसीएन डिपो में महाराष्ट्र से आए छात्र की करंट लगने अप्रेंटिसशिप करने के दौरान मौत हो गई। छात्रों ने घटना के बाद हंगामा मचा दिया और टेक्निशियनों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते रहे। इस घटना के पीछे रेलवे प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।
बता दें, आईटीआई करने के बाद रेलवे देश भर में रेलवे की वेकेंसी निकालने पर यहां रेलवे के अलग-अलग विभागों में अप्रेंटिसशिप करने पहुंचे है। रेलवे के बीसीएन डिपो में अप्रेंटिसशिप करने आए महाराष्ट्र से 19 साल का छात्र प्रशांत काले जलगांव मुक्ताई नगर से पहुंचा था।
मंगलवार की सुबह बीसीएन डिपो में करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना सुबह 9 बजे से साढ़े नौ बजे के बीच की है। जब ट्रेनी छात्र बिना टेक्नीशियन मार्गदर्शन के बीएनसी डिपो में बोगी के अंदर फिल्टर चेंज कर रहे थे।
तभी यह हादसा हो गया और युवक करंट के चपेट में आ गया। हादसे में युवक को बचाने के चक्कर में उसका एक साथी भी चपेट में आया। उसके बाद उन्हें रेलवे अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। लेकिन जब तक अस्पताल पहुंचे युवक की मौत हो चुकी थी।
हंगामे की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम समेत रेलवे के अफसर भी रेलवे अस्पताल पहुंचे। इसके बाद भी छात्र हंगामा व प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग करते रहे।