TEC NEWS. व्हाट्सएप के नए फीचर काफी यूजफूल व कमाल के होते हैं। यूजर्स इसे यूज कर अपने काम को और भी आसान कर लेते हैं। लेकिन इन फीचरों को यूज करने के साथ व्हाट्सएप का स्टोरेज भी धीरे-धीरे फुल हो जाता है। वैसे तो लगभग सारे फीचर ही कमला के है। लेकिन एक फीचर ऐसा है जिसका यूज करने से सबसे जल्दी स्टोरेज फुल हो जाता है। यह फीचर है इंस्टेंट मैसेजिंग एप। इसमें फोटो और वीडियो रिसीव होने के बाद स्टोरेज को भर देते है। इसे यूज कर स्टोरेज को फुल नहीं करने के कई टिप्स एण्ड ट्रिक होते हैं जो यूजर्स को जरूर जानना चाहिए।
बता दें, व्हाट्सएप पर सबसे ज्यादा मैसेजिंग के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा व्हाट्सएप के ही यूजर्स है। इसमें खास फीचर इंस्टेंट मैसेजिंग एप अच्छा तो है लेकिन यूजर्स के फोन का स्टोरेज भी जल्दी फुल कर देते है। इससे बचने के लिए व्हाट्सएप की सेटिंग से इस समस्या का हल मिल जाएगा।
अपने आप हो जाता है सेव फोटो व वीडियो
इंस्टेंट मैसेजिंग एप में आने वाले फोटो व वीडियो यूजर्स के एप में रिसिव होने के बाद अपने आप ही फोन की गैलेरी में सेव होने लगती है। इससे धीरे-धीरे फोन का स्टोरेज फुल हो जाती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए एक तरीका है लेकिन इसे व्हाट्सएप सेटिंग से करना होता है। फोन भरने की वजह से डिवाइस की परफॉमेंस पर असर पड़ता है। इससे हैंग होना जैसी समस्याएं आती है।
इस सेटिंग को जरूर करें
सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करना होगा। इसके बाद ऊपर की तरफ राइट साइड में थ्री डॉट पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर क्लिक करना है चैट्स ऑप्शन पर और ऑप्शन में मेडिकल विजिबलिटी को बंद कर देना है। इससे मोबाइल का मेमोरी फुल नहीं होगा।
किसी एक चैट के लिए अगर इस फीचर को बंद करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस चैट को ओपन कीजिए इसमें फीचर को बंद करना है। चैट बॉक्स खुलने के बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ थ्री डॉट्स पर टैप करें व्यू कॉन्टेक्ट पर क्लिक करें। इसके बाद मीडिया विजिबिलिटी ऑप्शन को बंद करना होगा।