RAIPUR. छत्तीसगढ़ में अग्निवीरों को सेवा पश्चात विशेष आरक्षण देने की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है। छत्तीसगढ़ में अग्निवीरों को सेवा के पश्चात छत्तीसगढ़ सरकार पुलिस आरक्षक, वन आरक्षक, जेल प्रहरी इत्यादि पदों पर प्राथमिकता के आधार पर समावेशित करने की सुविधा देगी। एक निश्चित आरक्षण के दिशा निर्देश छत्तीसगढ़ सरकार जारी करने जा रही है।
ये भी पढ़ेंः महिला अतिथि शिक्षक ने कुलपति पर लगाए गंभीर आरोप, महिला आयोग में दर्ज कराई शिकायत
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने अग्निवीर जवानों के लिए बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के अग्निवीर जब भारतीय सेना में अपनी सेवा के पश्चात वापस आएंगे तो छत्तीसगढ़ सरकार इन नौजवानों को पुलिस सेवा में आरक्षक, वन सेवा में वन रक्षक और जेल प्रहरी इत्यादि पदों में प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी। अग्निवीरों को इसके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश हमारी सरकार शीघ्र ही जारी करने जा रही है।
बता दें कि कुछ इसी तरीके का फैसला मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड जैसे भाजपा शासित राज्यों में लिए गए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे, उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस सेवा में, पीएसी में इन नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा दी जाएगी। वहीं एमपी के सीएम मोहन यादव ने भी कहा है कि मध्यप्रदेश की विविध प्रकार की पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीर जवानों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
इंडियन आर्मी ने छत्तीसगढ़ से 870 कैंडिडेट्स को सिलेक्ट किया था। यह भर्ती दिसंबर 2023 में जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित की गई थी। सेना भर्ती कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया में 5532 कैंडिडेट ने भाग लिया था। इसमें अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए युवाओं का चयन हुआ है।
https://x.com/vishnudsai/status/1816820213893202331?s=48