DHAMTARI. उत्तर प्रदेश सहित भाजपा शासित कुछ राज्यों में कांवड यात्रा के रास्ते में होटल, ढाबों, फल सहित अन्य दुकानों के सामने नेम प्लेट लगाने का आदेश जारी हुआ है। जिसको लेकर देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। वहीं धमतरी पहुंचे प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी इस मामले को लेकर विचार किया जायेगा और जो उचित लगेगा वे करेंगे।
बता दें कि यूपी में योगी सरकार ने कांवड़ रूट के दुकानों-ठेले वालों के लिए एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानों, ठेलों पर अपना नाम लिखें जिससे कांवड़ यात्री जान सके कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं। जिसके बाद से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि ये नियम सभी भाजपा शासित राज्यों में लागू किया जा सकता हैं।
भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक धमतरी के हरदिहा साहू समाज भवन में आयोजित की गई थी। जिसमें शामिल होने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा पहुंचे थे। जहां मीडिया ने प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा से ये सवाल पूछा था।
वहीं टंकराम वर्मा ने साथ में यह भी कहा कि पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। कहा कि कांग्रेसी हार के कारण से अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। लेकिन विष्णुदेव साय सरकार की 6 माह का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा हुआ है।
v
गौरतलब है कि यूपी में योगी सरकार के कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों के बाहर ‘नेमप्लेट’ लगाने वाले आदेश पर बवाल मचा हुआ है। सरकार के इस आदेश पर विपक्ष हमलावर है। बता दें कि 22 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू हो रहा है। सावन के पहले दिन से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। कांवड़ यात्री हरिद्वार के लिए निकल पड़ेंगे। लेकिन यात्रा से पहले यूपी पुलिस के एक आदेश से विवाद गरमा गया है।