BILASPUR. ऑनलाइन ठगी करने वाले जालसाज नए-नए तरकीब व तरीके से लोगों को अपनी बातों में फंसाकर ठगी को अंजाम देते हैं। हवन-पूजन हर कोई घर या अपने शहर में ही करता है लेकिन जालसाज आस्था से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। सरकण्डा क्षेत्र के सोन गंगा कॉलोनी में हवन-पूजन के नाम पर 36 लाख रुपये ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है और खुलासा किया है।
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उसका स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब रहने कारण अपने स्वास्थ्य संबंधी ज्योतिषी जानकारी के लिए गूगल के माध्यम से हनुमंत निकेतन डॉट काम साइट में जाकर जानकारी सर्च की।
इस पर मोबाइल नंबर 9519248866 से कॉल आया और बोला कि हवन-पूजन के नाम पर 3350 रुपये आशीष त्रिपाठी नामक व्यक्ति के खाते में जमा करें। तब उक्त आशीष त्रिपाठी के नाम के खाते में 3350 ट्रांसफर किया। बाद में अलग-अलग तिथियों में संपर्क कर हवन-पूजन व दान-दक्षिणा गोदान, विंध्यवाशिनी दान, मारन क्रिया दान बंधक क्रिया दान सुरक्षा कवच दान जैसे अनेक प्रकार के हवन पूजन आदि के लिए स्वास्थ्य में रुकावट हो जाएगा कहते झांसे में लिया गया।
इस तरह किस्तों में करीब 36लाख 73 हजार रुपये की ठगी की गई। इसके बाद भी अधिक पैसे की डिमांड की गई तो पीड़ित ने इसकी शिकायत की। एसपी रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी राजपत्रित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए।
इस निर्देश के पालन में सरकण्डा थाना एवं एसीसीयू की एक विशेष टीम प्रयागराज रवाना हुई। स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी आशीष त्रिपाठी उर्फ अभिनव त्रिपाठी उम्र 22 वर्ष निवासी प्रयागराज उत्तरप्रदेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं एसीसीयू बिलासपुर अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, नारायण ठाकुर, धर्मेन्द्र साहू, नवीन एक्का, विरेन्द्र साहू ने इसमें सक्रिय भूमिका निभाते हुए आरोपी पकड़ा।