JASHPUR. पशु तस्करी का कुख्यात सरगना जसीम शाह को पांच साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 22 नग मवेशियों को भी पुलिस ने सब कुशल बरामद किया है । छत्तीसगढ़ से झारखंड के बूचड़खाना सभी मवेशियों को ले जाया जा रहा था ।
पुलिस द्वारा मवेशी तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें एक महीने के भीतर 200 से भी ज्यादा मवेशियों को तस्करों से छुड़ाया गया है। कई फरार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पशु तस्करी का कुख्यात सरगना जसीम शाह अपने पांच साथियों के साथ दो दर्जन से ज्यादा मवेशियों को खदेड़ते हुए क्रूरता पूर्वक छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर ले जा रहा है।
ये भी पढ़ें : सभा में हिंदू धर्म के खिलाफ कही ये आपत्तिजनक बातें, पुलिस ने फरार चार आरोपियों को दबोचा
इसके बाद आरोपी के लोकेशन के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर गिरफ्तारी के लिए रवाना की । आरोपी रात का फायदा उठाते हुए मुख्य मार्ग छोड़कर जंगल के रास्ते लोरो घाटी जंगल में प्रवेश किए थे । जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की घेराबंदी करते हुए मौके से तत्काल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें सभी आरोपी साइटागरटोली लोदाम थाना क्षेत्र के हैं ।
पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की जिसके बाद आरोपियों ने बताया कि मवेशी को जसीम शाह के कहने पर छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर ले जाया जाता था। पशु तस्करी जसीम शाह के कहने पर पिछले कई वर्षों से की जा रही थी। आरोपियों ने बताया कि पशु तस्करी के दौरान अनेकों वाहनों को पुलिस द्वारा टायर ब्लास्ट करते हुए पंचर करके पकड़ा जाता था। इसके बाद पशु तस्करी का नया रास्ता अपनाते हुए आरोपियों ने पैदल का सहारा लेते हुए जंगलों के रास्ते मवेशी तस्करी का कार्य किया जा रहा था ।
ये भी पढ़ें : बीजापुर कलेक्टर और BJP नेता का औकातीकरण वाला वीडियो वायरल
जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मवेशी तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी था। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। एसपी ने आम जनता से भी अपील की है कि पशु तस्करी की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि मवेशी तस्करी को रोका जा सके।
आरोपियों को गिरफ्तार कर जशपुर, दुलदुला एवं कुनकुरी की संयुक्त पुलिस टीम कुनकुरी थाना लेकर आई। जिसके बाद पुलिस ने पशु तस्करों को कुनकुरी के भरे बाजार के बीच हथकड़ी लगाकर पैदल घुमाया एवं ‘पशु तस्करी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’ के नारे लगवाए । जशपुर जिले में इस तरह पहली बार हुआ है कि पशु तस्करों को हथकड़ी लगाकर बीच बाजार सरे आम घुमाया गया। इस तरह तस्करों को पैदल रोड पर हथकड़ी लगाकर घूमाने के बाद कहीं ना कहीं पशु तस्करों में डर का माहौल आगे देखने को मिल सकता है।