BILASPUR. आधुनिकता के बाद भी अंधविश्वास करने वालों की कमी नहीं हुई। आज भी लोग बीमार होने पर जादू-टोना करने का आरोप किसी पर भी लगा देते है। एक मामला सकरी क्षेत्र में आया है। जहां पर एक महिला व उसके बच्चों ने पड़ोसी की पिटाई इस बात पर कर दी कि वह जादू-टोना करती है और उसके कारण ही उनके परिवार के लोगों की तबीयत खराब होती है। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में की है।
बता दें, मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। जहां रहने वाली महिला ने जादू-टोन का आरोप लगाकर मारपीट करने की शिकायत की है। महिला ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसके घर के सामने ही रानू पाठक का घर है।
महिला आए दिन अपने घर में पूजा-पाठ कराती है। इधर रानू पूजा-पाठ से उनके घर के लोगों की तबीयत खराब होने की बात कहकर महिला से आए दिन विवाद करती है। महिला ने बताया कि मंगलवार को भी रानू पाठक ने जादू-टोने का आरोप लगाकर अपने बेटों के साथ मिलकर गाली-गलौज की।
इसका विरोध करने पर रानू पाठक और उसके बेटों ने महिला की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल महिला ने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने टोनही प्रताड़ना एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित महिला और उसके बेटों की तलाश की जा रही है।
कई ऐसे मामले आ रहे सामने
बीते दिनों जादू-टोना के नाम पर ही मस्तूरी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला को हसिया से जलाने का मामला आया था जहां पर महिला की मौत हो गई थी। आरोपितों को जेल भेजा गया। ऐसे और भी कई मामले सामने आ रहे हैं जो जादू-टोना जैसे अंधविश्वास के कारण हो रहे हैं।